-->

Breaking News

चुनाव आयोग ने दिल्ली सरकार को प्याज खरीदने की दी अनुमति

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने प्याज खरीदने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी जिसके दाम हाल के दिनों में आसमान छू गए हैं। महंगे प्याज ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सत्तारूढ़ दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ा दी है।दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आयोग से आग्रह कर मूल्य वृद्धि पर रोक लगाने के प्रयास के तहत प्याज बेचने की अनुमति मांगी थी। चुनाव आयोग ने इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी।

शीला ने आयोग को लिखा था कि दिल्ली सरकार नासिक से प्याज लाना चाहती है और दिल्ली में इसकी बिक्री की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा था कि सरकार प्याज पर कोई सब्सिडी नहीं देगी और इसकी आूपर्ति बढ़ाने तथा दाम घटाने में मदद के लिए नासिक से प्याज केवल लेकर आएगी।दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी नासिक में लासालगांव थोक बिक्री प्याज बाजार पहुंचे ताकि वहां से प्याज खरीदकर इसे दिल्ली में वितरित किया जा सके। लासालगांव बाजार को भारत का सबसे बड़ा प्याज बाजार माना जाता है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com