-->

Breaking News

मैं कानून से ऊपर नहीं, CBI जांच को तैयार: मनमोहन

नई दिल्ली। चीन की यात्रा से लौटे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि वे कोयला घोटाले के सिलसिले में सीबीआई जांच का सामना करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वे कानून से ऊपर नहीं हैं। मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चल रही है और उनके पास छुपाने को कुछ नहीं है। लेकिन बीजेपी ने फिर कहा है कि प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बिना किसी जांच का कोई मतलब नहीं है।कोयला घोटाले के मसले पर चौतरफा हमलों के बावजूद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का रुख आक्रामक है। गुरुवार को चीन के दौरे से लौटते वक्त अपने विशेष विमान में पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे कानून से ऊपर नहीं हैं और कोयला घोटाले की जांच में सीबीआई का सामना करने को तैयार हैं।

प्रधानमंत्री का ये बयान बिड़ला समूह की कंपनी हिंडाल्को को दिये गए कोयला ब्लॉक पर मचे बवाल के बाद आया है। 2005 में हुए उस आबंटन के सिलसिले में दर्ज एफआईआर में उद्योगपति कुमारमंगलम बिड़ला और पूर्व कोयला सचिव पीसी पारख को सीधे निशाने पर लेते हुए सीबीआई ने एक सक्षम अथॉरिटी की बात की है। 2005 में कोयला मंत्रालय प्रधानमंत्री के पास था लिहाज़ा सक्षम अथॉरिटी उन्हीं को माना जा रहा है।सीबीआई ने प्रधानमंत्री कार्यालय से हिंडाल्को कोयला ब्लॉक आबंटन से जुड़े रिकॉर्ड मांगे हैं। हालांकि इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय इस आबंटन को क्लीन चिट भी दे चुका है। वैसे, प्रधानमंत्री भले ही सीबीआई जांच को तैयार होने की बात कह रहे हों लेकिन विपक्ष को उनके बयान पर यकीन नहीं है।लेकिन प्रधानमंत्री को विपक्ष के हमलों की परवाह नहीं है। उन्होंने साफ कहा है कि घोटाला यूपीए-2 में नहीं बल्कि यूपीए-1 के वक्त हुआ था। इसके बावजूद कांग्रेस 2009 में चुनाव जीती। उन्होंने दावा किया कि 2014 चुनावों के नतीजे भी लोगों को हैरान कर देंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com