-->

Breaking News

मोदी की सुरक्षा अब ASL के हवाले

नई दिल्ली | केन्द्र सरकार ने नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा को उन्नत कर दिया है। 2014 के लोकसभा चुनावों के प्रचार के सिलसिले में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार जहां कहीं भी जाएंगे, वहां पहले से फूलप्रूफ सुरक्षा ड्रिल सुनिश्चित की जाएगी।इस कदम से मोदी के रैली स्थलों की सुरक्षा उसी तरह पुख्ता की जाएगी, जैसी एसपीजी सुरक्षा पाये लोगों के मामले में होती है। एसपीजी सुरक्षा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी जैसे लोगों को मिली हुई है।
  
सरकारी सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा ड्रिल को एडवांस सिक्योरिटी लायसन (एएसएल) कहा जाता है। इसमें मोदी के रैली स्थलों पर सुरक्षा बलों का अमला पहले से पहुंच कर एक एक हिस्से की तलाशी लेगा और स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय करेगा।मोदी की पटना रैली के दौरान श्रृंखलाबद्ध विस्फोट होने के बाद केन्द्र ने यह कदम उठाया है। इन विस्फोटों में छह लोग मारे गये थे और 80 से अधिक घायल हो गये थे। गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे हालांकि मोदी को एसपीजी सुरक्षा मुहैया कराने से इंकार कर चुके हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com