-->

Breaking News

रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन बने विश्‍व के सबसे ताकतवर शख्‍स

रूस । फोर्ब्स मैगजीन द्वारा जारी दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों की लिस्ट में रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को पहला स्थान दिया गया है। पिछले साल की तुलना में पुतिन दो स्थान ऊपर चढ़े और अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा एक स्थान नीचे खिसककर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

बुधवार को प्रकाशित इस लिस्ट अनुसार, पिछले साल की तुलना में पुतिन दो स्थान ऊपर चढ़े और अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा एक स्थान नीचे खिसककर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ड्यूमा की इंटरनैशनल कमिटी के प्रेजिडेंट एलेक्सेई पशकोव ने कहा कि फोर्ब्स की लिस्ट से यह जाहिर होता है कि रूस ने दुनिया में क्या स्थान हासिल कर लिया है। पशकोव ने ट्विटर पर लिखा, 'पुतिन पहले और ओबामा के दूसरे स्थान पर होना बदलती दुनिया में रूस की अहम भूमिका को दिखाता है।'

मैगजीन ने कहा, 'पुतिन ने रूस के ऊपर अपना कंट्रोल और मजबूत किया जबकि ओबामा का इस दौरान प्रभाव घटा है। जिसने भी सीरिया संकट, नैशनल सिक्यॉरिटी एजेंसी की गोपनीय सूचनाओं के सार्वजनिक होने और एडवर्ड स्नोडेन की घटनाओं पर निगाह रखी है उसे इस शक्ति प्रभाव में बदलाव साफ नजर आएगा।'

गौरतलब है कि फोर्ब्स की 72 लोगों की लिस्ट में तीन और रूसी, प्रधानमंत्री दमित्रि मेदवेदेव (53), ऑयल कंपनी रोजनेफ्ट के प्रेजिडेंट इगोर सेचिन (60) और व्यापारी ऐलिशर उस्मानोव (63) शामिल हैं। फोर्ब्स ने पहली बार प्रभाव और फाइनैंशल संसाधनों के आधार पर 2009 में इस लिस्ट का प्रकाशन किया था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com