-->

Breaking News

देशवासियों में जोश के चलते सचिन को भारत रत्न: शिंदे

मथुरा : गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने यहां कहा कि सचिन को भारतरत्न अवार्ड देने का निर्णय देशवासियों के जोश को देखते हुए लिया गया है। शिंदे ने कहा कि सचिन ने देश-विदेश में भारत का मान बढ़ाया है। वह अब रिटायर हो रहे थे और उनके रिटायरमेंट को लेकर लोगों में खासा जोश था।

क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर एवं वैज्ञानिक सीएनआर राव को भारतरत्न अवार्ड दिए जाने की घोषणा के बाद उठ रहे विवाद के संबंध में संवाददाताओं द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में शिंदे ने कहा कि इस निर्णय के पीछे खेल मंत्रालय द्वारा मेजर ध्यानचंद को भारतरत्न दिए जाने के प्रस्ताव की उपेक्षा करने जैसी कोई बात नहीं थी।

यह निर्णय तो इसलिए भी लिया गया कि सचिन हाल में रिटायर हो रहे थे और उनको भारत रत्न प्रदान करने के लिए देशवासी लंबे समय से मांग कर रहे थे। शिंदे यहां सीमा सुरक्षा बल की रिजर्व बटालियन की स्थापना के लिए शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश की जरूरतों को देखते हुए यहां चौथी बटालियन की स्थापना कर रही है। इसकी स्थापना से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए देशसेवा का मौका मिलेगा। इस मौके पर स्थानीय सांसद एवं विधायकगण आदि भी उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com