-->

Breaking News

कपिल सिब्बल ने भी लांच की अपनी निजी वेबसाइट

नई दिल्ली : कोई भी जागरूक शख्स चाहे वह नेता हो या अभिनेता, साइबर वर्ल्ड से खुद को अधिक समय तक नहीं बचा पाता। देश के दिग्गज वकील और केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अपनी निजी वेबसाइट लांच की है। कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने अपनी निजी वेबसाइट शुरू करते हुए कहा कि जब रोम में हों तब रोमन जैसा कीजिए।

अपनी वेबसाइट शुरू करने के साथ ही सिब्बल कांग्रेस नेताओं की उस जमात में शामिल हो गए हैं जो माइक्रोब्लोगगिंग साइट पर सक्रिय हैं। उनमे शशि थरूर, दिग्विजय सिंह, मनीष तिवारी, अजय माकन, शकील अहमद आदि हैं।

इनमें से कुछ नेताओं के फेसबुक एकाउंट भी हैं। निजी संवाद के अलावा वे विभिन्न मुद्दों पर पार्टी का दृष्टिकोण लोगों के बीच फैलाने के लिए इन सोशल मीडिया उपकरणों का उपयोग करते रहे हैं। सिब्बल ने कहा कि वह लोगों से जुड़ने के लिए इंटरनेट पर अन्य मंचों का शीघ्र ही उपयोग करेंगे।

इस वेबसाइट पर हर सप्ताह सिब्बल समसामयिक मुद्दों पर अपना विचार रखेंगे। उनके पोर्टल का प्रबंधन देखने वाली कंपनी ने कहा कि जब तक कोई टिप्पणी गालीगलौज वाली नहीं हो, उसे नहीं रोका जाएगा। सिब्बल ने 2009 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की मीडिया रणनीति में अहम भूमिका निभाई थी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com