-->

Breaking News

नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग को भेजा जवाब

नई दिल्‍ली : बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार और गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों अपने `खूनी पंजा` वाले बयान को लेकर मंगलवार को चुनाव आयोग को जवाब भेजा है। मोदी ने अपने ‘खूनी पंजा’ टिप्पणी पर चुनाव आयोग को जवाब में कहा है कि उन शब्दों का प्रयोग उन्होंने प्रचलित मुहावरे के अनुरुप किया है।

जानकारी के अनुसार, मोदी ने चुनाव आयोग को भेजे इस जवाब में कहा है कि कांग्रेस की ओर से इस बयान को लेकर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। मेरे कहने का गलत अर्थ निकाला गया है।गौर हो कि चुनाव आयोग ने मोदी को छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान की गई ‘खूनी पंजा’ संबंधी उनकी टिप्पणी को लेकर दिए गए नोटिस का जवाब देने के लिए बीते दिनों चार दिन का और समय दिया था। मोदी को आयोग के नोटिस का जवाब देना था लेकिन मोदी और भाजपा ने नोटिस का जवाब देने के लिए चुनाव आयोग से एक सप्ताह का और समय मांगा था। आयोग ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के बाद मोदी से और पार्टी से अब 20 नवंबर को सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक जवाब दाखिल करने को कहा था।

चुनाव आयोग ने 13 नवम्बर को मोदी को कथित रूप से कांग्रेस के चुनाव चिह्न के संदर्भ में ‘खूनी पंजा’ संबंधी टिप्पणी किए जाने को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को नोटिस जारी किया था और उनसे जवाब देने को कहा था कि क्यों नहीं उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा था कि पार्टी ने और मोदी ने चुनाव आयोग से मोदी को दिये गये नोटिस का जवाब देने के लिए एक सप्ताह का और समय दिये जाने का आग्रह किया है क्योंकि हम उनसे इस मुद्दे पर चर्चा नहीं कर पाए हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com