फॉक्सवैगन भारत में 1500 करोड़ रुपये निवेश करेगी
नई दिल्ली। जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन ने अगले छह साल में विभिन्न गतिविधियों पर 1,500 करोड़ रूपये निवेश की योजना बनाई है।कंपनी का इरादा वाहनों में स्थानीय कल-पुर्जों का अनुपात बढ़ाना और साथ ही नए वाहन विकसित करना है।फॉक्सवैगन इंडिया के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक महेश कुदुमुदी ने बताया कि कि कंपनी भारत में इंजन बनाने के विकल्प पर विचार कर रही है, लेकिन उसने अभी तक कोई निर्णय नहीं किया है।इंजन संयंत्र लगाने के लिए महाराष्ट्र कंपनी की पहली पसंद होगा। वर्तमान में कंपनी भारत में अपनी कारों में इस्तेमाल के लिए इंजन का शत प्रतिशत आयात करती है।
पांच साल बाद खुशखबरी
कंपनी ने आज अपनी प्रीमियम हैचबैक कार पोलो का अपग्रेडेड वर्जन पेश किया जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 4.99 लाख रूपये से 7.37 लाख रूपये के बीच है।पांच साल पहले लॉन्च हुई पोलो में पहली बार कोई बदलाव किया गया है।फॉक्सवैगन पोलो के नए मॉडल में नए बॉडी कलर के साथ आगे के हिस्से के सभी बॉडी पार्टस नए रंग रूप में पेश किए गए हैं।कार का फ्रंट बम्पर, हैडलैम्प्स, फोगलैम्प, नंबर प्लेट सहित व्हील कवर और पिछला बम्पर भी नए डिजाइन में पेश किए गए हैं।
कार के इंटीरियर में 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, न्यू सीट फैब्रिक और सिल्वर पेंट किया हुआ सेंट्रल कंसोल नए फीचर्स में शामिल हैं।कार में ड्यूल फं्रट एयरबैग्स स्टैण्डर्ड फीचर के रूप में हर वेरिएंट में दिए गए हैं।गौरतलब है कि फॉक्सवैगन पोलो पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ उपलब्ध होगी।पोलो का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 16.47 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने की क्षमता रखता है। जबकि पोलो के 1.5 लीटर डीजल इंजन से 20.14 किलोमीटर प्रतिलीटर की उम्मीद की जा सकती है।
पांच साल बाद खुशखबरी
कंपनी ने आज अपनी प्रीमियम हैचबैक कार पोलो का अपग्रेडेड वर्जन पेश किया जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 4.99 लाख रूपये से 7.37 लाख रूपये के बीच है।पांच साल पहले लॉन्च हुई पोलो में पहली बार कोई बदलाव किया गया है।फॉक्सवैगन पोलो के नए मॉडल में नए बॉडी कलर के साथ आगे के हिस्से के सभी बॉडी पार्टस नए रंग रूप में पेश किए गए हैं।कार का फ्रंट बम्पर, हैडलैम्प्स, फोगलैम्प, नंबर प्लेट सहित व्हील कवर और पिछला बम्पर भी नए डिजाइन में पेश किए गए हैं।
कार के इंटीरियर में 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, न्यू सीट फैब्रिक और सिल्वर पेंट किया हुआ सेंट्रल कंसोल नए फीचर्स में शामिल हैं।कार में ड्यूल फं्रट एयरबैग्स स्टैण्डर्ड फीचर के रूप में हर वेरिएंट में दिए गए हैं।गौरतलब है कि फॉक्सवैगन पोलो पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ उपलब्ध होगी।पोलो का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 16.47 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने की क्षमता रखता है। जबकि पोलो के 1.5 लीटर डीजल इंजन से 20.14 किलोमीटर प्रतिलीटर की उम्मीद की जा सकती है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com