मैंने 2जी पर सभी फैसलों की जानकारी दी थी मनमोहन को
नई दिल्ली : पूर्व
संचार मंत्री ए. राजा ने गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत में सीबीआई की इस
दावे से इनकार किया कि उन्होंने 2जी स्पेक्ट्रम के लाइसेंसों के आवंटन के
संबंध में दूरसंचार विभाग (डीओटी) की ओर से लिए गए फैसलों के बारे में
तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अंधेरे में रखा था।2जी
मामले में खुद के बचाव में गवाह की तौर पर बयान दर्ज कराते हुए राजा ने
अदालत में कहा कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री सिंह से मुलाकात की थी और
उन्हें इस मुद्दे पर दूरसंचार विभाग द्वारा लिए गए फैसलों के बारे में
बताया था। राजा ने सीबीआई अभियोजक द्वारा जिरह के दौरान विशेष सीबीआई
न्यायाधीश ओपी सैनी से कहा कि पत्रों के आदान-प्रदान के बाद मैंने
प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें पत्रों में उल्लेखित सभी फैसलों के
बारे में अवगत कराया और मैंने उन्हें एक फोल्डर भी सौंपा था।
राजा
ने सीबीआई के इस तर्क को भी अस्वीकार कर दिया कि उन्होंने 2जी लाइसेंसों
के आवंटन के संबंध में मामले को अधिकारप्राप्त मंत्रिसमूह (ईजीओएम) को भेजे
जाने से बचाने के लिए 2 नवंबर, 2007 को प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था।
उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि मैंने मामले को दबाने के लिए और ईजीओएम
को मामला भेजे जाने से बचाने के लिए 2 नवंबर, 2007 को पत्र लिखा था। राजा
द्वारा प्रधानमंत्री को 2 नवंबर, 2007 को लिखे एक और पत्र के बारे में पूछे
जाने पर पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्हें (प्रधानमंत्री को) निहित
स्वार्थों के चलते गुमराह किया गया, इसलिए मैंने इस संबंध में और ज्यादा
संशय से बचने के लिए तत्काल पत्र भेजा।
जिरह
के दौरान सीबीआई के अभियोजक ने राजा से पूछा कि आपने 2 नवंबर, 2007 को जो
दो पत्र प्रधानमंत्री को लिखे थे, क्या उन्हें किसी भी फाइल में दूरसंचार
विभाग के रिकॉर्ड में रखा गया था? इस पर राजा ने कहा कि यह जरूरी नहीं है
कि किसी मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गये सभी पत्र विभाग की फाइल
नोटिंग में हों। महत्वपूर्ण और उपयुक्त बात यह है कि प्रधानमंत्री को लिखे
पत्र में विभाग की मौजूदा स्थिति झलकनी चाहिए।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com