-->

Breaking News

पहली पारी में इंग्लैंड को 24 रन की बढ़त

लार्ड्स : इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में लंच तक बिना कोई विकेट गंवाए 11 रन बना लिए हैं. पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया अब भी इंग्लैंड से 13 रन पीछे है.इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में टेस्ट के तीसरे दिन 319 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह से इंग्लैंड को पहली पारी में 24 रन की मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल हुई. इंग्लैंड ने दूसरे दिन के 6 विकेट खोकर 219 रन से आगे खेलते हुए तीसरे दिन जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए, लेकिन एक बार फिर एंडरसन ने प्लंकेट के साथ मिलकर अपनी टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलायी.

तीसरे दिन इंग्लैंड को मैट प्रायर के रूप में पहला झटका लगा. प्रायर ने 23 रन बनाए और मोहम्मद शमी ने उन्हें शि‍खर धवन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. इसके 1 रन बाद ही 276 के कुल स्कोर पर इंग्लैंड को बेन स्टोक्स के रूप में आठवां झटका लगा. बेन ने 8 गेंदे खेली और वे खाता खोले बिना ही बोल्ड हो गए. बेन के रूप में भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड की पारी में अपना पांचवा शि‍कार किया.

आठ विकेट गिरने के बाद स्‍टुअर्ट ब्रॉड मैदान पर आए, लेकिन इंग्लैंड की पारी को बहुत आगे तक नहीं ले जा पाए. ब्रॉड 4 रन बनाकर भुवनेश्वर का शि‍कार बने और उन्हें शि‍खर धवन ने कैच आउट किया. 280 के स्कोर पर 9वां विकेट गिरने के बाद नॉटिंघम टेस्ट के हीरो रहे जेम्स एंडरसन मैदान पर आए. उन्होंने पहले से मैदान में जमे प्लंकेट के साथ पारी को संभाला और अपनी टीम को भारत के स्कोर से आगे ले गए. इंग्लैंड को आखि‍री झटका एंडरसन के रूप में ही लगा. एंडरसन को रविंद्र जडेजा ने रहाणे के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा.

इस दौरान प्लंकेट ने अपनी हाफ सेंचुरी बनाई और अपनी टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाने का काम किया. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 110 रन बैलेंस ने बनाए, जबकि प्लंकेट के अलावा कोई भी अन्य ख‍िलाड़ी 50 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए. टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 6 विकेट हासिल किए. भुवी के अलावा रविंद्र जडेजा ने 2, मोहम्मद शमी और मुरली विजय ने 1-1 विकेट हासिल किए.

लार्ड्स टेस्ट का दूसरा दिन
इससे पहले मैच के दूसरे दिन इंग्‍लैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए थे और वो भारत 295 के स्कोर से 76 रन पीछे थी.वैसे मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और भारतीय गेंदबाज दिन के पहले और दूसरे सत्र में अंग्रेज बल्लेबाजों को बांधने में कामयाब रहे. एक समय 113 पर चार विकेट खोकर दबाव में नजर आ रही मेजबान टीम के लिए गैरी बैलेंस (110) और मोईन अली (32) ने पांचवें विकेट के लिए 98 रन जोड़े. चायकाल के बाद भारतीय गेंदबाजी पूरी तरह पटरी से उतरी हुई नजर आ रही थी. आखिरी सत्र में बैलेंस और मोईन ने 3.03 की औसत से रन बटोरे. इस समय लग रहा था कि भारतीय गेंदबाज उम्मीद खो चुके है. ऐसे में मुरली विजय ने मोईन को आउट कर भारतीय टीम में नई जान डाल दी.

इसके बाद कप्तान धोनी ने मौके का फायदा उठाते हुए 81वें ओवर में नई गेंद लेने का फैसला किया. इसका फायदा भारत को मिला और पूरे दिन मेहमान टीम के लिए सिरदर्द साबित हुए बैलेंस का विकेट भुवनेश्वर कुमार ने आखिरकार हासिल कर लिया. कुमार का दिन का यह चौथा विकेट रहा. इयान बेल 16 रन जबकि पिछले टेस्ट में शतक जमाने वाले जो रूट 13 रन बनाकर आउट हुए. बेल का विकेट भुवनेश्वर कुमार जबकि रूट का विकेट रवींद्र जडेजा ने लिया. इंग्लैंड की पारी की शुरुआत करने आए कप्तान एलिस्टर कुक 10 और सैम रॉबसन 17 रन बनाकर आउट हुए. दोनों का विकेट कुमार ने लिया. इससे पहले भारत की पहली पारी गुरुवार की रन संख्या में केवल पांच रन जोड़कर 295 रनों पर ऑलआउट हो गई.

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने नौ विकेट पर 290 रन बनाए थे. भारत का अंतिम विकेट मोहम्मद समी के रूप में गिरा. समी ने 19 रन बनाए. ईशांत शर्मा 12 रनों पर नाबाद लौटे. समी का विकेट बेन स्टोक्स ने लिया. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने चार विकेट लिए जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड और स्टोक्स को दो-दो सफलता मिली. पांच मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला गया था. उस मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका था.

इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन अजिंक्य रहाणे के शानदार शतक के दम पर टीम इंडिया ने मुश्किलों से उबरते हुए 9 विकेट पर 290 रन बनाए थे. रहाणे 103 रन की पारी खेली थी. रहाणे के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 36 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सका.इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 4, स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स ने 2-2, लिआम प्लंकेट और मोइन अली ने एक-एक विकेट लिया.


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com