पहले टेस्ट मैच की पिच थी बेहद खराब : मैच रैफरी
दुबई। आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून ने चारों ओर आलोचनाएं झेल रहे ट्रेंट ब्रिज की पिच को शुक्रवार को ‘खराब’ घोषित किया और जांच लंबित होने के कारण ईसीबी को अभी इसके लिए सजा नहीं मिल सकती। भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज पर खेला गया शुरुआती टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।आईसीसी पिच निगरानी प्रक्रिया के खंड 3 के अनुसार बून ने अपनी रिपोर्ट आईसीसी को सौंप दी है जिसमें उन्होंने पिच के बारे में चिंता व्यक्त की है। यह रिपोर्ट इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को भेज दी गई है जिसके बाद अपना जवाब देने के लिए 14 दिन हैं।
ईसीबी के अपना जवाब देने के बाद आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्योफ एलार्डिस और आईसीसी के मुख्य मैच रैफरी रंजन मदुगले सभी साक्ष्यों पर विचार करेंगे जिसमें मैच के वीडियो फुटेज का आकलना भी शामिल होगा।इसके बाद वे फैसला करेंगे कि पिच खराब थी या नहीं। अगर ऐसा होता है तो आईसीसी पिच निगरानी प्रक्रिया के खंड 4 के अनुसार दंड लगाया जाना चाहिए। एलार्डिस और मदुगले के फैसले से पहले आईसीसी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं करेगी।
ट्रेंट ब्रिज पर 9 से 13 जुलाई तक खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 457 रन बनाए और दूसरी पारी 9 विकेट पर 391 रन पर घोषित की जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 496 रन बनाए।इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने ट्रेंट ब्रिज की पिच की काफी आलोचना की थी, क्योंकि उनके गेंदबाज नाटिंघम टेस्ट में 5 दिन तक मुश्किलों से जूझते रहे।नाटिंघमशर के मुख्य मैदानकर्मी स्टीव बर्क्स ने भी ऐसी पिच बनाने के लिए माफी मांगी, जो भारत के मुफीद थी।
ईसीबी के अपना जवाब देने के बाद आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्योफ एलार्डिस और आईसीसी के मुख्य मैच रैफरी रंजन मदुगले सभी साक्ष्यों पर विचार करेंगे जिसमें मैच के वीडियो फुटेज का आकलना भी शामिल होगा।इसके बाद वे फैसला करेंगे कि पिच खराब थी या नहीं। अगर ऐसा होता है तो आईसीसी पिच निगरानी प्रक्रिया के खंड 4 के अनुसार दंड लगाया जाना चाहिए। एलार्डिस और मदुगले के फैसले से पहले आईसीसी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं करेगी।
ट्रेंट ब्रिज पर 9 से 13 जुलाई तक खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 457 रन बनाए और दूसरी पारी 9 विकेट पर 391 रन पर घोषित की जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 496 रन बनाए।इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने ट्रेंट ब्रिज की पिच की काफी आलोचना की थी, क्योंकि उनके गेंदबाज नाटिंघम टेस्ट में 5 दिन तक मुश्किलों से जूझते रहे।नाटिंघमशर के मुख्य मैदानकर्मी स्टीव बर्क्स ने भी ऐसी पिच बनाने के लिए माफी मांगी, जो भारत के मुफीद थी।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com