-->

Breaking News

बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स 6 अंक लुढ़का

नई दिल्ली। कमजोर अंतर्राष्ट्रीय संकेतों की वजह से घरेलू बाजारों पर दबाव है। सुबह 9:24 बजे, सेंसेक्स 6 अंक गिरकर 25555 और निफ्टी 7 अंक गिरकर 7633 के स्तर पर हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में 0.5 फीसदी की कमजोरी है।रियल्टी और पावर शेयर 1.25 फीसदी टूटे हैं। मेटल, बैंक, कैपिटल गुड्स, ऑटो, ऑयल एंड गैस शेयर 1-0.6 फीसदी गिरे हैं। हालांकि, आईटी और तकनीकी शेयर 2-1.5 फीसदी चढ़े हैं। हेल्थकेयर, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में बढ़त है।

वित्त वर्ष 2015 की पहली तिमाही में टीसीएस का मुनाफा 15.2 फीसदी घटकर 5057 करोड़ रुपये रहा। टीसीएस करीब 4 फीसदी उछला है। दिग्गजों में विप्रो 3 फीसदी चढ़ा है। टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, सिप्ला, इंफोसिस, केर्न इंडिया में 1.5-0.5 फीसदी की तेजी है।दिग्गजों में एनएमडीसी, बीएचईएल, डीएलएफ, बीपीसीएल, बजाज ऑटो, हिंडाल्को, जिंदल स्टील, पीएनबी, टाटा पावर, अंबुजा सीमेंट्स, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड 2-1 फीसदी गिरे हैं। वित्त वर्ष 2015 की पहली तिमाही में माइंडट्री का मुनाफा 31 फीसदी बढ़कर 129 करोड़ रुपये रहा। माइंडट्री करीब 2.5 फीसदी चढ़ा है।

एशियाई बाजारों में गिरावट का रुझान है। निक्केई 1 फीसदी टूटा है। हैंग सैंग और कॉस्पी 0.4 फीसदी गिरे हैं। स्ट्रेट्स टाइम्स और ताइवान इंडेक्स में भी कमजोरी है। हालांकि, शंघाई कंपोजिट में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।गुरुवार को वैश्विक राजनीतिक हालात पर चिंता बढ़ने की वजह से अमेरिकी बाजार करीब 1-1.5 फीसदी टूटे। डाओ जोंस 17000 के नीचे पहुंचा। मलेशिया एयरलाइंस का एक विमान के रूस-यूक्रेन सीमा पर क्रैश हुआ, जिससे बाजारों पर दबाव आया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com