मंगलयान 75 दिन में पहुंचेगा लक्ष्य पर
बेंगलूर : भारत का मंगलयान आज से ठीक 75 दिन बाद अपने लक्ष्य पर पहुंच जाएगा क्योंकि यह तेजी से अपनी निर्धारित दिशा में आगे बढ़ रहा है।भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा कि मार्स ऑर्बिटर स्पेसक्राफ्ट ने हेलीकोसेंट्रिक आर्क पर 52.5 करोड़ किलोमीटर की यात्रा की है। धरती से मंगल मिशन तक रेडियो संकेतों के पहुंचने और लौटने में अब 15 मिनट लग रहे हैं।
इसरो ने अपने मार्स ऑर्बिट मिशन फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एमओएम आज से ठीक 75 दिन बाद मंगल की कक्षा में प्रवेश करेगा।
मंगलयान को इसके निर्धारित मार्ग पर रखने के लिए इसरो ने मिड-कोर्स करेक्शन के तौर पर 11 जून को दूसरा ट्रेजेक्टरी करेक्शन मनोवर (टीसीएम-2) किया था। सितंबर में यान के मंगल की कक्षा में प्रवेश करने से पहले इसरो की अगस्त में एक और ‘ट्रेजेक्टरी करेक्शन मनोवर’ करने की योजना है।
साढ़े चार सौ करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना के तहत महत्वाकांक्षी मंगल मिशन को 24 सितंबर तक लाल ग्रह के वातावरण में पहुंचने के उद्देश्य के साथ पिछले साल 5 नवंबर को ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन (पीएसएलवी) के जरिए आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से रवाना किया गया था।
इसरो ने अपने मार्स ऑर्बिट मिशन फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एमओएम आज से ठीक 75 दिन बाद मंगल की कक्षा में प्रवेश करेगा।
मंगलयान को इसके निर्धारित मार्ग पर रखने के लिए इसरो ने मिड-कोर्स करेक्शन के तौर पर 11 जून को दूसरा ट्रेजेक्टरी करेक्शन मनोवर (टीसीएम-2) किया था। सितंबर में यान के मंगल की कक्षा में प्रवेश करने से पहले इसरो की अगस्त में एक और ‘ट्रेजेक्टरी करेक्शन मनोवर’ करने की योजना है।
साढ़े चार सौ करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना के तहत महत्वाकांक्षी मंगल मिशन को 24 सितंबर तक लाल ग्रह के वातावरण में पहुंचने के उद्देश्य के साथ पिछले साल 5 नवंबर को ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन (पीएसएलवी) के जरिए आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से रवाना किया गया था।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com