FDI पर कांग्रेस की भाषा बोल रही भाजपा: राजीव
कानपुर : रक्षा और बीमा जैसे क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लाने के वित्त मंत्री के बजटीय प्रस्तावों पर कड़ा प्रहार करते हुये कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने शनिवार को कहा कि संप्रग सरकार के दौरान एफडीआई का विरोध करने वाली भाजपा अब सत्ता में आने पर हर क्षेत्र में एफडीआई ला रही है।शुक्ला ने कहा कि राजग सरकार अब तो रक्षा जैसे क्षेत्रों में भी एफडीआई की पुरजोर वकालत कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब कांग्रेस के ही प्रस्तावों का समर्थन कर रही है।
कांग्रेस नेता और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला आज दोपहर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीन पार्क का निरीक्षण करने आये थे। बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चेहरा सामने आ गया है। जब कांग्रेस सत्ता में थी और विभिन्न क्षेत्रों में एफडीआई लाने की बात कहती थी तो भारतीय जनता पार्टी के नेता विशेषकर यशवंत सिन्हा एफडीआई का विरोध करते थे।अब भारतीय जनता पार्टी रक्षा और बीमा के क्षेत्र में 49 प्रतिशत एफडीआई ला रही है जबकि कांग्रेस की सरकार ने पहले ही इस तरह का प्रस्ताव किया था तो भाजपा नेताओं ने इस पर काफी शोर गुल मचाया था।
कांग्रेस नेता और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला आज दोपहर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीन पार्क का निरीक्षण करने आये थे। बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चेहरा सामने आ गया है। जब कांग्रेस सत्ता में थी और विभिन्न क्षेत्रों में एफडीआई लाने की बात कहती थी तो भारतीय जनता पार्टी के नेता विशेषकर यशवंत सिन्हा एफडीआई का विरोध करते थे।अब भारतीय जनता पार्टी रक्षा और बीमा के क्षेत्र में 49 प्रतिशत एफडीआई ला रही है जबकि कांग्रेस की सरकार ने पहले ही इस तरह का प्रस्ताव किया था तो भाजपा नेताओं ने इस पर काफी शोर गुल मचाया था।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com