-->

Breaking News

फिर चमके नमन, भारत-ए को 78 रनों की बढ़त

ब्रिस्बेनः इंग्लैंड के विरूद्ध पहले टेस्ट में टीम इंडिया के पुछल्ले बल्लेबाज ने दोनों ही पारी में शानदार बल्लेबाजी की. अब टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया से भी एक ऐसी ही दिलचस्प खबर आई है. इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेले जा रहे दूसरे गैर आधिकारिक टेस्ट मैच में टीम इंडिया के पेसर उमेश यादव ने पहले तो अपनी गेंदबाजी का जलाव दिखाया और फिर उसके बाद अपनी बल्लेबाजी से सभी को चकित कर दिया.

विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा (110) की श्रृंखला में लगातार तीसरी शतकीय पारी के बाद. 389 पर आठ विकेट खो चुकी इंडिया-ए के 400 के अंदर सिमटने की संभावना दिख रही थी. लेकिन उमेश यादव (90) ने 10वें क्रम पर बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और इंडिया ए को 500 के पार पहुंचा दिया. भारत की पारी 501 पर खत्म हुई.उमेश ने जसप्रीत बुमराह (नाबाद 16) के साथ 10वें विकेट की साझेदारी में तेजी से 82 रन जोड़ डाले. बेन कटिंग का चौथा शिकार बनने से पहले उमेश ने 66 गेंदों पर 11 चौके और पांच शानदार छक्के जड़े.

इससे पहले नमन ओझा की शानदार पारी की बदौलत इंडिया-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ एलन बॉर्डर फील्ड में जारी दूसरे अनधिकारिक चार दिवसीय टेस्ट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को अपनी पहली पारी में 501 रन बना लिए. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया-ए सिर्फ एक गेंद खेल सका. रोशनी कम होने की वजह से खेल को थोड़ा पहले बंद करना पड़ा. दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया-ए अभी 78 रन पीछे है, हालांकि उसके सभी विकेट शेष हैं.

 दूसरे दिन 69 रनों की नाबाद साझेदारी करने वाले बाबा अपराजित (28) और कप्तान मनोज तिवारी (63) तीसरे दिन इस साझेदारी को ज्यादा आगे नहीं ले जा सके. दूसरे दिन इंडिया-ए के तीनो विकेट चटकाने वाले चाड सायर्स ने तीसरे दिन भी बाबा अपराजित और कप्तान तिवारी के विकेट चटका भारत-ए को शुरुआती झटका दे दिया.दिन की शुरुआत में ही दो विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उतरे अंबाती रायडू (40) ने नमन ओझा के साथ छठे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया. इस जोड़ी को तोड़ने का काम इस बार मिशेल मार्श ने किया. मार्श की गेंद पर रायडू नैथन लियोन को कैच थमा पवेलियन लौटे.

इसके बाद नमन ओझा ने अमित मिश्रा (36) के साथ सातवें विकेट के लिए 80 रनों की तथा अनुरीत सिंह (8) के साथ 41 रनों की साझेदारी की. बेन कटिंग की गेंद पर सायर्स को कैच थमाने से पहले नमन ओझा ने 134 गेंदों की अपनी तेज पारी में 18 चौके और तीन छक्के लगाए.ऑस्ट्रेलिया-ए ने पहली पारी में 423 रन बनाए थे, जिसमें पीटर फोरेस्ट (77) कप्तान जेम्स फॉल्कनर (94) बेन कटिंग (96) और कैमरुन बोयसे (57) ने विशेष योगदान दिया.इंडिया-ए की तरफ से पहली पारी में उमेश ने पांच और अमित मिश्रा ने चार विकेट हासिल किए.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com