माधुरी दीक्षित पर भड़के श्रीसंत!
मुंबई। मैच फिक्सिंग में फंसे क्रिकेटर
श्रीसंत ने मनोरंजन की दुनिया से अपनी नई पारी खेलने की शुरूआत तो कर दी
है, लेकिन यहां भी मुश्किलें कम नहीं है। हाल ही में डांस रियलिटी शो झलक
दिखला जा के सेट पर श्रीसंत गुस्सा हो गए और सेट छोड़कर चले गए।
आइए हम आपको बताते हैं कि श्रीसंत को इतना
गुस्सा क्यों आया, जो वे शो छोड़कर चले गए। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि उन्हें
तीनों जज से उनके परफॉरमेंस के लिए कुछ खास सराहना नहीं मिली। बल्कि, काफी
नेगेटिव कमेंट सुनने को मिले। माधुरी दीक्षित श्रीसंत की परफॉरमेंस से
ज्यादा खुश नहीं थीं। रेमो ने कहा, ये श्रीसंत का बेस्ट परफॉरमेंस नहीं था।
लेकिन श्रीसंत ये बात मानने को तैयार नहीं हुए। करण जौहर ने माहौल को
देखते हुए कुछ खास कमेंट नहीं किए। इसके बाद श्रीसंत गुस्से से सेट छोड़कर
चले गए। प्रोडक्शन टीम ने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन वे कुछ देर मंच
पर मौजूद रहे उसके बाद चल दिए।
सूत्रों ने बताया कि श्रीसंत बाद में
परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन क्रू मेंबर ने उनका परफॉरमेंस पहले करवा दिया।
जिसकी वजह से उन्हें प्रैक्टिस करने का ज्यादा वक्त नहीं मिला और वे नाराज
हो गए। उन्होंने जल्द ही अपनी शूटिंग खत्म की और परफॉरमेंस के लिए आगे बढ़
गए।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com