-->

Breaking News

लॉर्ड्स पर गेंदबाजी करने में मजा आ रहा है

लंदन : भारत के मध्यम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शुक्रवार को कहा कि दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन कल इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाजों को आउट करने की जिम्मेदारी उनके गेंदबाजी आक्रमण पर होगी। भुवनेश्वर ने दूसरे दिन 46 रन देकर चार विकेट लिए जिसकी बदौलत इंग्लैंड छह विकेट पर 219 रन ही बना सका।

भुवनेश्वर ने कहा, मुझे इंग्लैंड पर गेंदबाजी करने में मजा आ रहा है। खासकर लॉर्ड्स पर ऐसा प्रदर्शन करके अच्छा लगा। मैं बचपन से इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट देखता आया हूं और यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था।

भारत की अनुशासित गेंदबाजी के बारे में उन्होंने कहा, हमारी योजना ऑफस्टम्प के बाहर गेंद फेंकने की थी। इस टेस्ट में विकेट से मदद मिल रही है लेकिन वैसे भी अनुशासित गेंदबाजी करना अहम है। उन्होंने कहा, हमने पहले दिन इंग्लैंड की गेंदबाजी से सबक लिया और देखा कि उन्होंने यदा कदा शॉर्ट गेंद फेंकी। हमने उससे सीखा कि किस लैंग्थ से गेंद डालनी है और अपनी गेंदबाजी में उसके अनुसार बदलाव किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com