-->

Breaking News

धोखेबाजी से बाज नहीं आ रहा है चीन

नई दिल्ली/बीजिंग: चीन ने अपनी सेना को लाखों विवादास्पद नक्शे बांटे। जिसमें भारत के अभिन्न हिस्से अरूणाचल प्रदेश पर अपना दावा जताया। इन नक्शों को 30 साल बाद अपडेट किया गया है। सेना में बांटे गए इन विवादित नक्शों में चीन ने अरूणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताया है। इसके जरिये इसका मकसद अरूणाचल प्रदेश पर उसके दावे को पुख्ता करना है।

पीएलए डेली की खबर के अनुसार सेना की सभी प्रमुख इकाइयों को नए और सटीक नक्शे मिलेंगे। पीएलए की सात थल सेना कमानों में से एक लानझोउ सैन्य कमान ने अपने सैनिकों के लिए डेढ़ करोड़ से अधिक नक्शों को अपडेट किया है। सूत्रों की माने तो इन नए नक्शों में चीन ने दक्षिण और पूर्व चीन सागर के कई क्षेत्र और भारत की सीमा से लगने वाले विवादित क्षेत्रों को अपना हिस्सा बताया है। हालांकि भारत ने चीन के ऎसे दावों को हमेशा से खारिज किया है। पिछले महीने ही भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि अरूणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है। इस बारे में भारत ने चीनी अधिकारियों को विभिन्न अवसरों पर अवगत कराया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने 28 जून को कहा था, अरूणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है। इस तथ्य को भारत ने उच्चतम स्तर सहित चीनी अधिकारियों को विभिन्न अवसरों पर अवगत कराया है। सेना को वितरित किए जाने वाले चीनी नक्शे को जियोसेंट्रिक कार्डिनेटेड सिस्टम का इस्तेमाल कर तैयार किया गया। इस प्रणाली के तहत स्थलों को उनके अक्षांश, देशांतर एवं उंचाई के आधार पर परिभाषित किया गया है।

लानझोउ सैन्य कमान के सर्वेक्षण केन्द्र के निदेशक वांग शियोमिंग ने बताया कि इस पद्धति का इस्तेमाल अन्य देशों की सेना द्वारा किया जाता है। नये नक्शों का प्रकाशन पिछले साल से ही शुरू हो गया था। नक्शे हासिल करने वाले सैनिकों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। लानझोउ सैन्य कमान के वायु रक्षा ब्रिगेड के प्रमुख वांग हुआशेंग ने कहा कि इन नक्शों से उनके सैनिकों को अभियान की योजना बनाने में कम समय लगेगा और उनकी मारक क्षमता की सटीकता बेहतर होगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com