-->

Breaking News

सोने और चांदी की कीमतों में हई बढ़ौतरी

नई दिल्लीः कल की तेज गिरावट के बाद एमसीएक्स पर सोना-चांदी संभल गए हैं। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक महीने के निचले स्तर पर कारोबार हो रहा है। पुर्तगाल संकट टलने की उम्मीद से सोने-चांदी में बिकवाली हो रही है। कल की तेज गिरावट के बाद आज सोना संभलता दिखा है। घरेलू बाजार में बेशक कमजोर रुपये से सपोर्ट है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अभी भी इसका दाम एक महीने के निचले स्तर पर है। कल सोने में इस साल की सबसे बड़ी गिरावट आई थी। दरअसल पुर्तगाल संकट अब टलता नजर आ रहा है। इराक संकट भी कमोडिटी बाजार पर कोई बड़ा असर नहीं डाल सका है।

एमसीएक्स पर सोना अगस्त वायदा 0.38 फीसदी की तेजी के बाद 27867 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.36 फीसदी की बढ़त के बाद 45075 रुपए पर बनी हुई है।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम फिर से 101 डॉलर के नीचे आ गया है। ब्रेंट क्रूड में भी दबाव है। लेकिन कमजोर रुपए से घरेलू बाजार में क्रूड की कीमतों को सपोर्ट है। लेकिन ये सपोर्ट कितना टिकाऊ है अभी कहा नहीं जा सकता है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.56 फीसदी के उछाल के साथ 6081 रुपए पर कारोबार कर रहा है। आज अमेरिकी पैट्रोलियम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट भी आने वाली है।

बेस मेटल्स में आज बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। हालांकि सुस्ती के बावजूद एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 115 रुपए के ऊपर है। कॉपर में 430 रुपए के ऊपर कारोबार हो रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि एलएमई पर जिंक का दाम 3 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है। फिर भी घरेलू बाजार में सपाट कारोबार हो रहा है।

एग्री कमोडिटी पर कम बारिश का असर दिखने लगा है। वायदा में दलहन और तिलहन समेत गेहूं का दाम बढ़ा है। हल्दी समेत सभी मसालों में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। कम बारिश का एग्री कमोडिटी की कीमतों पर असर दिखने लगा है। वायदा में चने का दाम लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ 2900 रुपए के पार चला गया है। सोयाबीन में भी तेजी आई है और ये करीब 1.5 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। सरसों और गेहूं का दाम भी 0.5 फीसदी से 1 फीसदी बढ़ गया है।एनसीडीईएक्स पर चना का जुलाई वायदा 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 2803 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं सोयाबीन का जुलाई वायदा 2.09 फीसदी चढ़कर 3905 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com