एक ‘आवश्यक’ संस्था है नेता प्रतिपक्ष का पद : पवार
मुंबई : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर जारी रहस्य के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को कहा कि नेता प्रतिपक्ष का पद एक ‘आवश्यक’ संस्था है।कांग्रेस की प्रमुख गठबंधन सहयोगी एनसीपी के प्रमुख पवार ने कहा, ‘ऐसी संस्था का होना जरूरी है।’ पवार ने ऐसे समय में यह बयान दिया है जब कांग्रेस ने लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर तत्काल फैसला करने का फैसला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जोर देकर कहती रही हैं कि विपक्ष में सबसे बड़ी पार्टी और चुनाव पूर्व गठबंधन होने के नाते कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष पद की हकदार है।
सोनिया ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोमवार को कहा था, ‘हम सबसे बड़ी पार्टी हैं। हमारा चुनाव पूर्व गठबंधन हुआ था। लिहाजा, हम नेता प्रतिपक्ष पद के हकदार हैं।’ पार्टी प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा था कि कांग्रेस इस मुद्दे का ‘लोकतांत्रिक रूप से सही एवं तार्किक निष्कर्ष’ सुनिश्चित करने के लिए सभी विकल्प खंगालेगी। शर्मा ने इस मुद्दे पर अदालत का दरवाजा खटखटाने की संभावना से भी इनकार नहीं किया था।महाराष्ट्र में अक्तूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाबत पवार ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसका फैसला राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा।
सोनिया ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोमवार को कहा था, ‘हम सबसे बड़ी पार्टी हैं। हमारा चुनाव पूर्व गठबंधन हुआ था। लिहाजा, हम नेता प्रतिपक्ष पद के हकदार हैं।’ पार्टी प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा था कि कांग्रेस इस मुद्दे का ‘लोकतांत्रिक रूप से सही एवं तार्किक निष्कर्ष’ सुनिश्चित करने के लिए सभी विकल्प खंगालेगी। शर्मा ने इस मुद्दे पर अदालत का दरवाजा खटखटाने की संभावना से भी इनकार नहीं किया था।महाराष्ट्र में अक्तूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाबत पवार ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसका फैसला राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com