-->

Breaking News

नाटिंघम टेस्ट : रूट, एंडरसन ने बनाया विश्व रिकार्ड

नाटिघंम (ब्रिटेन) : जो रूट और जेम्स एंडरसन ने अंतिम विकेट के लिये 198 रन की भागीदारी निभाकर विश्व रिकार्ड अपने नाम दर्ज कराया जिससे इंग्लैंड ने आज यहां भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन पहली पारी में 496 रन बना लिये।बीती रात 78 रन पर खेल रहे जो रूट 154 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि एंडरसन ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ा और वह 81 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह इंग्लैंड ने भारत के 457 के जवाब में 496 रन बनाकर 39 रन की बढ़त हासिल कर ली।

रूट और एंडरसन ने अंतिम विकेट की साझेदारी का पिछला 163 रन का विश्व रिकार्ड तोड़ दिया, जो पहले आस्ट्रेलिया के फिल ह्यूज और एशटन एगर के नाम था। ह्यूज और एगर ने पिछले साल एशेज श्रृंखला के दौरान इसी मैदान पर यह रिकार्ड बनाया था। चौथे दिन सुबह का सत्र शुरू हुआ और भारतीय टीम बेताबी से अंतिम विकेट के गिरने का इंतजार कर रही थी। लेकिन एंडरसन और रूट ने मजबूत साझेदारी कर मेजबान टीम के लिये चीजें आसान कर दी।

रूट और एंडरसन के बीच साझेदारी ने इंग्लैंड का 10वें विकेट के लिये 130 रन का 111 वर्ष पुराना रिकार्ड भी तोड़ दिया जो टिम फोस्टर और विल्फ्रेड रोड्स ने 1903 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बनाया था।यह टेस्ट क्रिकेट के 137 वर्ष में पहला मैच है जिसमें दोनों टीमों के 11वें नंबर के बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े हों। भारत के लिये मोहम्मद शमी ने 51 रन बनाये थे जबकि एंडरसन मेजबान टीम के लिये 81 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड के 11वें नंबर के बल्लेबाज के तौर पर एंडरसन का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर है, इस तरह उन्होंने जोन स्नो के 1966 में द ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 59 रन की पारी को पीछे छोड़ दिया।शमी ने भुवनेश्वर कुमार के साथ अंतिम विकेट के लिये 111 रन की भागीदारी निभायी थी जिससे भारतीय टीम पहली पारी में 457 रन बनाने में सफल रही थी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com