अन्ना हजारे से प्रेरित है अनुपम खेर का किरदार
मुंबई। रोहित शेट्टी की हिट फ्रेंचाइजी 'सिंघम' की अगली किश्त 'सिंघम रिटर्न्स' का ट्रेलर जारी हो चुका है। उससे साफ जाहिर है कि फिल्म के केंद्र में काला धन और पाखंडी साधुओं का गठजोड़ है। फिल्म में अजय देवगन और करीना कपूर के अलावा अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में हैं। सूत्रों के मुताबिक, अनुपम खेर का किरदार अन्ना हजारे से प्रेरित है।
वह काले धन के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। उसके मुताबिक भारत में 315 लाख करोड़ का काला धन है। मुहिम के दौरान उसकी हत्या कर दी जाती है। उसके बाद अजय देवगन यानी इंस्पेक्टर बाजीराव सिंघम परिदृश्य में आता है और काले धन का पोल खोलने वालों को सबक सिखाता है। 15 अगस्त पर अमूमन वैसी फि ल्में रिलीज होती हैं, जिनके केंद्र में राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे होते हैं या फि र कोई ऐतिहासिक फि ल्म हो।
बीते साल उस तारीख को 'सत्याग्रह' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने से रह गई थी, मगर जानकारों को 'सिंघम रिटर्न्स' से खासी उमीदें हैं। उनका मानना है कि रोहित शेट्टी व अजय देवगन मार्केटिंग में माहिर खिलाड़ी हैं। वे शायद बॉक्स ऑफिस पर अपने झंडे गाड़ ले जाएं।
वह काले धन के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। उसके मुताबिक भारत में 315 लाख करोड़ का काला धन है। मुहिम के दौरान उसकी हत्या कर दी जाती है। उसके बाद अजय देवगन यानी इंस्पेक्टर बाजीराव सिंघम परिदृश्य में आता है और काले धन का पोल खोलने वालों को सबक सिखाता है। 15 अगस्त पर अमूमन वैसी फि ल्में रिलीज होती हैं, जिनके केंद्र में राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे होते हैं या फि र कोई ऐतिहासिक फि ल्म हो।
बीते साल उस तारीख को 'सत्याग्रह' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने से रह गई थी, मगर जानकारों को 'सिंघम रिटर्न्स' से खासी उमीदें हैं। उनका मानना है कि रोहित शेट्टी व अजय देवगन मार्केटिंग में माहिर खिलाड़ी हैं। वे शायद बॉक्स ऑफिस पर अपने झंडे गाड़ ले जाएं।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com