-->

Breaking News

वैश्विक संकेतों के बीच सोने में तेजी जारी, चांदी स्थिर

नई दिल्ली : विदेशों में तेजी के बीच स्टाकिस्टों की लगातार लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार चौथे दिन तेजी का रूख जारी रहा। आज इसके भाव 50 रूपये की तेजी के साथ 28,730 रूपये प्रति दस ग्राम तक जा पहुंचे।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की छिटपुट लिवाली के चलते चांदी के भाव पूर्वस्तर 46,000 रूपये प्रति किलो पर अपरिवर्तित बंद हुए। बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक तेजी के बीच स्टाकिस्टों और आभूषण निर्माताओं की लगातार लिवाली के चलते सोने में तेजी आई।

इसके अलावा पश्चिम एशिया में बढते तनाव और यूरोपीय अर्थ व्यवस्था को लेकर चिंता के बीच वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आई। जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पडा। न्यूयार्क में सोने के भाव 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 1339.00 डालर प्रति औंस हो गये।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 50 रूपये की तेजी के साथ क्रमश: 28,730 रूपये और 28,530 रूपये प्रति दस ग्राम बद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24,900 रूपये प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।

चांदी तैयार के भाव पूर्वस्तर 46,000 रूपये किलो अपरिवर्तित बंद हुए। जबकि सटोरिया लिवाली समर्थन के अभाव में चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 75 रूपये टूटकर 46,065 रूपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 1000 रूपये चढकर 80,000 से 81,000 रूपये प्रति सैंकडा बंद हुए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com