-->

Breaking News

इराक की स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है भारत : जेटली

नई दिल्ली : इराक संकट के कारण तेल के अंतरराष्ट्रीय मूल्यों पर प्रभाव पड़ने की आशंका जाहिर करते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज लोकसभा में कहा कि भारत इराक की स्थितियों पर करीब से नजर रखे हुए है। जेटली ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि सरकार इराक के संबंध में सामने आ रही स्थितियों पर पैनी नजर रखे हुए है तथा उसका सामना करने के लिए उपयुक्त नीतिगत उपाय करती है।

उन्होंने कहा कि इराक संकट के कारण तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर प्रभाव पड़ने की आशंका है। यदि तेल के मूल्यों में उल्लेखनीय वृद्धि होती है और इसका मूल्य अधिक उंचे स्तर पर बना रहता है तो पेट्रोलियम , तेल और लुब्रिकेंट एवं आयात पर भारत द्वारा किए जाने वाले व्यय और इसके चालू खाता घाटे पर प्रभाव पड़ सकता है।

जेटली ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय तेल मूल्यों के उच्च स्तर पर बने रहने से देश में मुद्रास्फीति और राजकोषीय घाटे पर भी प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त अनिश्चितताओं के कारण व्यावसायिक माहौल पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

उन्होंने बताया कि इराक में उत्पन्न संकट के कारण जून 2014 के दूसरे और तीसरे सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के मूल्यों में तेजी आयी थी। हालांकि बाद में यह कम हो गयी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल मूल्यों में तेजी आने तथा उसके संबंध में बाजार की सोच ऐसे मुख्य कारण हो सकते हैं जो इराक संकट के तत्काल बाद रूपये के अवमूल्यन के कारण बने।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com