-->

Breaking News

जब स्मृति को मिला कांग्रेस की महिला सांसदों का समर्थन

नई दिल्ली: लोकसभा में बुधवार को महिला सांसदों की एकजुटता उस समय दिखाई दी, जब तृणमूल कांग्रेस सदस्य सुल्तान अहमद ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर उनके एक्टिंग के करियर के बारे में कुछ टिप्पणी की और कांग्रेस की दो महिला सांसद स्मृति के समर्थन में सामने आईं।

मध्याह्न भोजन योजना के बारे पूरक प्रश्न पूछते हुए सुल्तान अहमद ने कहा कि मंत्री लोगों के घरों में आदर्श बहू के रूप में जानी जाती हैं। उन्होंने सास-बहू पर आधारित उनके लोकप्रिय धारावाहिक को पूरा देखा है और उन्हें उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

इस पर कांग्रेस सदस्य रंजीत रंजन और सुष्मिता देव ने अहमद की टिप्पणी का तत्काल विरोध किया और कहा कि सदन से इसका कोई लेनादेना नहीं है। इसके बाद अहमद को पीछे हटना पड़ा।

बाद में पूरक प्रश्न पूछने से पहले सुष्मिता देव ने अहमद की टिप्पणी के लिए खेद प्रकट किया और मानव संसाधन विकास मंत्री का पदभार ग्रहण करने पर स्मृति को बधाई देते हुए कहा कि एक महिला के तौर पर उन्हें उनकी (स्मृति) उपलब्धियों पर गर्व है। इस पर स्मृति ने उनका धन्यवाद किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com