-->

Breaking News

दर्शकों की स्टेडियमों में वापसी चाहते हैं श्रीनिवासन

चेन्नई: आईसीसी के नवनियुक्त चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने बुधवार को कहा कि खेल की संचालन संस्था राजस्व हासिल करने के लिए नई रणनीतियां बनाएगी जिससे वे क्रिकेट प्रेमी जनता को फिर स्टेडियम में लाने में सफल रहेंगे।

श्रीनिवासन तमिलनाडु क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 'हाई टी' के दौरान बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में बीसीसीआई की अन्य इकाइयों जैसे कि मुंबई, झारखंड, बंगाल, गोवा, आंध्र, हैदराबाद, हरियाणा, कर्नाटक और केरल के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। महाराष्ट्र, विदर्भ, असम और त्रिपुरा क्रिकेट संघों के प्रतिनिधि हालांकि इसमें शामिल नहीं हुए।इसका आयोजन श्रीनिवासन गुट ने टीएनसीए में फिर सत्तारूढ़ होने और उनके आईसीसी के शीर्ष पद पर काबिज होने के उपलक्ष्य में किया था।

कार्यक्रम में उपस्थित राज्य इकाई के एक सदस्य ने कहा, 'उन्होंने स्टेडियम में दर्शकों की वापसी के उपायों पर बात की। आईसीसी चेयरमैन चाहते हैं कि राजस्व बढ़ना चाहिए जिससे उन्हें दर्शकों को स्टेडियम तक लाने के लिए नई योजनाओं पर काम करने में मदद मिलेगी।उन्होंने कहा, 'दूसरा महत्वपूर्ण बिंदू यह सुनिश्चित करना था कि एसोसिएट देशों को उनके प्रदर्शन का पर्याप्त इनाम मिलना चाहिए और उन्हें शीर्ष देशों के साथ खेलने का मौका मिलना चाहिए।'

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com