-->

Breaking News

खराब मौसम के चलते चारधाम यात्रा लगातार चौथे दिन स्थगित

देहरादून : बारिश का मौसम जारी रहने और हिमालय पर स्थित तीर्थस्थानों की ओर जाने वाली सड़कों पर कई जगह भूस्खलन के कारण लगे मलबे के ढेरों की वजह से चारधाम यात्रा शनिवार को लगातार चौथे दिन स्थगित रही।पहले यात्रा सिर्फ शुक्रवार तक के लिए स्थगित की गई थी लेकिन प्रशासन ने यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले जिलों को एक परामर्श जारी करके उन्हें तीर्थयात्रा आज बहाल न करने के लिए कहा है।

उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट रविशंकर ने बताया, ‘मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जारी किए गए प्रशासनिक परामर्श के अनुसार हमने गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा को आज के लिए स्थगित कर दिया है। यह कल फिर से शुरू की जा सकती है लेकिन यह भी ऊंचे इलाकों के मौसम और उन सड़कों की हालत पर निर्भर करेगा, जो इस समय कई स्थानों पर बंद हैं।’ हालांकि उन्होंने कहा कि जिले में बारिश ज्यादा नहीं हो रही है, इससे संकेत मिलते हैं कि कल मौसम सुधर सकता है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com