-->

Breaking News

पिच का सपाट होना निराशाजनकः एंडरसन

नाटिंगम : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए ट्रेंटब्रिज की सपाट पिच को लेकर नाखुशी जताई और कहा कि इस विकेट से उनकी टीम के बजाय मेहमान टीम को मदद मिली।सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के पहले दिन नाबाद 122 रन की मदद से भारत ने चार विकेट पर 259 रन बनाए। एंडरसन ने पहले दिन के खेल के बाद संवाददाता सम्मेलन में मजाकिया अंदाज में कहा, 'हम बहुत अच्छे मेजबान हैं।' उन्होंने कहा, 'यह थोड़ा निराशाजनक रहा क्योंकि आप बल्ले और गेंद के बीच बराबर का मुकाबला चाहते हो लेकिन अभी देखकर ऐसा नहीं लगता।'

उन्होंने कहा, 'लेकिन गेंदबाजी इकाई के रूप में हम जानते हैं कि टेस्ट पिचें बल्लेबाजों के लिए अधिक अनुकूल होंगी। इसलिए मेरा मानना है कि पहले दिन हमारी गेंदबाजी शानदार रही। हम इस पर अफसोस जता सकते हैं और चिंता कर सकते हैं लेकिन हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।इंग्लैंड के लिए पहला दिन निराशाजनक दिन रहा और अधिकतर चर्चा सपाट पिच को लेकर रही। इन गर्मियों में तीसरी बार टेस्ट मैचों के लिए इस तरह की पिच तैयार की गयी है और यह जानते हुए कि इस सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम को श्रीलंका से हार झेलनी पड़ी, मेजबान खुश नहीं होंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com