गिरिराज पहुंचे थाना, बोले, मेरे भाई के हैं रुपए
पटना : नवादा से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह शनिवार दोपहर 1.15 बजे छोटे भाई जयराज सिंह, चचेरे भाई राकेश सिंह व पार्टी के कई नेताओं एवं रिश्तेदार के साथ चोरी के बाद बरामद रुपयों पर दावा पेश करने एसकेपुरी थाने पहुंचे। उनके आने से पहले ट्रैफिक एसपी सह अतिरिक्त प्रभार एसएसपी राजीव मिश्रा, सिटी एसपी आशीष भारती, सचिवालय डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी भारी पुलिस अमला के साथ थाने में मौजूद थे। थाने के बाहर मीडियाकर्मियों की भी भीड़ लगी थी। बंद कमरे में पुलिस के अफसरों के सामने सांसद गिरिराज ने बयान दिया कि उनके फ्लैट से चोरी गई नकदी चचेरे भाई राकेश सिंह की है। राकेश का बिजनेस है। नकदी से संबंधित कागजात शाम 6 बजे तक मुहैया करा दिए जाएंगे। पूछताछ में राकेश ने कबूल किया कि सांसद के घर से चोरी गए 1.14 करोड़ रुपए व 600 अमेरिकन डॉलर उसके हैं। वह रीयल इस्टेट, प्रॉपर्टी डीलिंग सहित कई तरह के धंधे करता है। नागपुर सहित कई शहरों में उसका कार्यालय हैं। वहीं गिरिराज ने चोरों के पास बरामद जेवरात, घड़ियां व अन्य कीमती सामान पर अपना दावा ठोंका। सांसद ने कहा कि घर में मोटी रकम होने की जानकारी उन्हें नहीं थी। राकेश ने जयराज को बताकर घर में रुपए रखे थे। लेकिन जयराज ने रुपयों के बारे में उन्हें नहीं बताया था।
गौरतलब है कि सोमवार दोपहर एसएसपी मनु महाराज को सांसद गिरिराज सिंह ने आनंदपुरी के शिवम अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट संख्या 2सी से चोरी होने की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने चार घंटे के भीतर पीरबहोर थाने के सामने ऑटो से सांसद के घर से चोरी गए 1.14 करोड़ की नकदी, छह सौ अमेरिकन डॉलर, जेवरात व अन्य सामान के साथ पेशेवर चोर दिनेश को गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर चोरी में शामिल अपार्टमेंट के गार्ड वीरेंद्र, सांसद के अंगरक्षक व बिहार पुलिस के जवान रूपकमल सिंह व घरेलू नौकर लक्ष्मण को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सांसद के घर में करोड़ रुपए रखे होने की जानकारी मिलते ही आयकर विभाग भी हरकत में आ गई। वारदात के समय सांसद दिल्ली में थे। पुलिस उनके आने का इंतजार कर रही थी। थाने से बाहर निकलने के बाद मीडियाकर्मियों ने उनपर सवालों की बौछार कर दी। हालांकि उन्होंने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। मीडिया से हाथ जोड़ते हुए बस इतना कहा कि सक्षम पदाधिकारी के सामने उन्होंने अपनी बात रख दी है। वे एएन कॉलेज के बाहर खड़ी काले रंग की सफारी में सवार होकर चले गए।
गौरतलब है कि सोमवार दोपहर एसएसपी मनु महाराज को सांसद गिरिराज सिंह ने आनंदपुरी के शिवम अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट संख्या 2सी से चोरी होने की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने चार घंटे के भीतर पीरबहोर थाने के सामने ऑटो से सांसद के घर से चोरी गए 1.14 करोड़ की नकदी, छह सौ अमेरिकन डॉलर, जेवरात व अन्य सामान के साथ पेशेवर चोर दिनेश को गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर चोरी में शामिल अपार्टमेंट के गार्ड वीरेंद्र, सांसद के अंगरक्षक व बिहार पुलिस के जवान रूपकमल सिंह व घरेलू नौकर लक्ष्मण को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सांसद के घर में करोड़ रुपए रखे होने की जानकारी मिलते ही आयकर विभाग भी हरकत में आ गई। वारदात के समय सांसद दिल्ली में थे। पुलिस उनके आने का इंतजार कर रही थी। थाने से बाहर निकलने के बाद मीडियाकर्मियों ने उनपर सवालों की बौछार कर दी। हालांकि उन्होंने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। मीडिया से हाथ जोड़ते हुए बस इतना कहा कि सक्षम पदाधिकारी के सामने उन्होंने अपनी बात रख दी है। वे एएन कॉलेज के बाहर खड़ी काले रंग की सफारी में सवार होकर चले गए।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com