-->

Breaking News

लोकसभा में राजनाथ तथा राज्यसभा में जेटली को मिली जिम्मेदारी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा के नवगठित संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। इसके साथ ही यह भी साफ कर दिया गया है कि संसदीय दल में गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त व रक्षा मंत्री अरुण जेटली दोनों ही बराबरी के साथ नंबर- दो पर रहेंगे। राजनाथ को लोकसभा और जेटली को राज्यसभा में पार्टी का उपनेता घोषित किया गया है। इसी तरह संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू अब सरकार के मुख्य सचेतक [चीफ ह्विप] होंगे।

सत्तारूढ़ भाजपा के संसदीय दल की कमान औपचारिक रूप से शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंप दी गई। हालांकि, राज्यसभा में जेटली सत्तारूढ़ दल के नेता के नाते सदन के नेता पहले ही घोषित किए जा चुके हैं, लेकिन पार्टी ने अपने बयान में उन्हें राज्यसभा में पार्टी का उपनेता घोषित किया है। पार्टी ने राज्यसभा में अलग से अपना नेता किसी को घोषित नहीं किया है। इस तरह नई व्यवस्था में संसद के अंदर मोदी और जेटली अपने-अपने सदन के नेता होंगे, लेकिन पार्टी संसदीय दल में जेटली 'राज्यसभा में पार्टी के उपनेता' के तौर पर ही जाने जाएंगे।

पार्टी ने नायडू को सरकार का मुख्य सचेतक घोषित किया है। संतोष गंगवार लोकसभा में और प्रकाश जावड़ेकर राज्यसभा में सरकार के उप मुख्य सचेतक होंगे जबकि राजस्थान के सांसद अर्जुन राम मेघवाल लोकसभा में और पंजाब के सांसद अविनाश राय खन्ना राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक होंगे। गणेश सिंह को लोकसभा और भूपेंद्र यादव को राज्य सभा में भाजपा संसदीय दल का सचिव बनाया गया है। पीसी मोहन संसदीय दल के कोषाध्यक्ष होंगे।

लोकसभा में उत्तर प्रदेश के डा. महेंद्र पांडे, रामशंकर कठेरिया, पंकज चौधरी, बिहार के डा. संजय जायसवाल, झारखंड के सुनील सिंह, हरियाणा के रतन लाल कटारिया और दिल्ली के प्रवेश वर्मा सहित 13 सांसदों को पार्टी का सचेतक बनाया गया है जबकि राज्यसभा में हिमाचल प्रदेश की बिमला कश्यप सूद सहित तीन सदस्यों को पार्टी का सचेतक घोषित किया गया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com