-->

Breaking News

टंडन छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल नियुक्त

नई दिल्ली : बलरामजी दास टंडन छत्तीसगढ़ के नये राज्यपाल नियुक्त. पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता बलरामजी दास टंडन को राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल नियुक्त किया है. बलरामजी दास टंडन, पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

बलरामजी दास टंडन का जन्म 1927 में हुआ था. उन्हें पंजाब, जनसंघ के शुरुआती नेता के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने 6 बार लोकसभा का चुनाव जीता था. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त ने नई सरकार बनने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

बलरामजी दास टंडन की राज्यपाल पद पर नियुक्ति से स्पष्ट हो गया कि मोदी सरकार पुराने भाजपा के नेताओं को राज्यपाल के पद पर नियुक्त करना चाहती है. इससे पहले परंपरा रही है कि आतंकवाद तथा नक्सलवाद से प्रभावित राज्यों में सेना या आईबी के पूर्व अधिकारियों को नियुक्त किया जाता रहा है.

छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त की पृष्ठभूमि प्रशासनिक रही है तथा वह देश के पूर्व उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रह चुके हैं.

राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में कहा गया है कि इन राज्यपालों में राम नाइक-उत्तर प्रदेश, बलरामजी दास टंडन-छत्तीसगढ़, केशरी नाथ त्रिपाठी-पश्चिम बंगाल, ओम प्रकाश कोहली-गुजरात और पद्मनाभ बालाकृष्ण आचार्य-नागालैंड शामिल हैं.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि नाइक, टंडन, त्रिपाठी और कोहली की नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी.

एक अलग सूचना में कहा गया है कि आचार्य से त्रिपुरा के राज्यपाल का कामकाज भी देखने के लिए कहा गया है, जहां के राज्यपाल वक्कोम पुरुषोत्तमन ने इस्तीफा दे दिया है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com