-->

Breaking News

उत्तर भारत में तेज बारिश, चार धाम यात्रा रोकी गयी

नई दिल्ली : उत्तर भारत में आज मध्यम से तेज बारिश हुई जिससे पारे में गिरावट आयी और लोगों को उमस भरे मौसम से राहत मिली। बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए लेकिन उत्तराखंड में होने वाली सालाना चार धाम की यात्रा को रोक देना पड़ा।गुरुवार शाम से राष्ट्रीय राजधानी में रूक रूककर बारिश होने से पिछले कुछ दिनों से जारी गर्म और उमस भरे मौसम से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि आर्द्रता का स्तर 82 से 100 प्रतिशत के बीच घटता बढ़ता रहा।

शहर में सुबह साढ़े 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में 56.7 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि सुबह साढ़े 8 बजे से शाम साढ़े 5 बजे के बीच 2.5 मिलीमीटर बारिश हुई। उत्तराखंड में कई हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश जारी रही और बड़ी नदियों में बाढ़ की स्थिति बनी रही। नैनीताल, रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी समेत सभी जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया।

उत्तराखंड के अतिरिक्त मुख्य सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अधिकारियों ने आज गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा रोक दी। केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा पहले ही रोक दी गयी थी। गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा के रूकने के साथ इस समय पूरी चार धाम यात्रा बंद हो गयी है।

शर्मा ने कहा कि हालांकि राज्य की अधिकतर नदियों में बाढ़ की हालत है, वो अब भी खतरे के निशान के नीचे बह रही हैं और इस समय हालात खतरे से बाहर है। पिछले 24 घंटों में कुमायूं क्षेत्र में भारी बारिश हुई। नैनीताल में सर्वाधिक 152 मिलीमीटर, हल्द्वानी में 150 मिलीमीटर, चंपावत में 72 मिलीमीटर, काशीपुर में 64 मिलीमीटर, रानीखेत में 45 मिलीमीटर और अल्मोड़ा में 44 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं रूद्रप्रयाग में 17.3 मिलीमीटर, उत्तरकाशी में 22 मिलीमीटर, चमोली में 12 मिलीमीटर और देहरादून 19.5 मिलीमीटर बारिश हुई।दक्षिण पश्चिम मानसून के पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की तरफ बढ़ने से व्यापक बारिश हुई।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com