विदेशों में सफल हो सकते हैं रविचंद्रन अश्विन: स्वान
लंदन : इंग्लैंड के पूर्व आफ स्पिनर ग्रीम स्वान का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन में विदेशी सरजमीं पर भारत का शीर्ष स्पिनर बनने की क्षमता है बशर्ते वह गेंदबाजी करते हुए कुछ लचीलापन दिखाएं और स्थिति की मांग के मुताबिक अपने आक्रामक तेवरों को नियंत्रित रखें। इंग्लैंड के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट के लिए अश्विन को भारत की अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली है।
स्वान ने कहा, मुझे लगता है कि उसे यहां (लार्डस पर) खेलना चाहिए था। उसने विदेशी सरजमीं पर अभी काफी गेंदबाजी नहीं की है जिससे कि उसे परखा जा सके। जब आप भारत में गेंदबाजी के आदी होते हैं तो फिर विदेशी सरजमीं पर गेंदबाजी से जल्दी सामंजस्य बैठाना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि अश्विन भारत के बाहर शानदार गेंदबाजी कर सकता है क्योंकि भारत में उसका रिकार्ड शानदार है और अगर वह वहां ऐसा कर सकता है तो कहीं पर भी कर सकता है। भारत की ओर से 19 टेस्ट में 104 विकेट चटकाने वाले अश्विन ने भारत की ओर से पिछला टेस्ट दिसंबर 2013 में खेला था।
यह पूछने कि क्या अश्विन की मुख्य समस्या अपने आक्रामक स्वभाव को नियंत्रण में रखना है क्योंकि जब उन्हें रन रोकने की भूमिका दी जाती है तो भी वह आक्रामक होकर गंेदबाजी करते हैं, स्वान ने कहा, मुझे लगता है कि आपको पूरे मैच के दौरान लचीलापन दिखाना होता है। इंग्लैंड में मैच के निश्चित हिस्सों में आपको रक्षात्मक होना पड़ता है। चौथे और पांचवें दिन आप चौतरफा आक्रमण की रणनीति के साथ उतर सकते हो।
स्वान ने कहा, शुरुआती दो दिन मैं ज्यादा आक्रमण नहीं करता। मैं विकेट लेने की कोशिश करता हूं लेकिन बिलकुल अलग तरीके से। मैं शार्ट लेग, डीप मिडविकेट और कैचिंग मिडविकेट के साथ गेंदबाजी करता हूं क्योंकि आपको पता है कि बल्लेबाज आपके खिलाफ स्ट्रेट शाट या फ्लिक करने की कोशिश करेगा और आपको कैच मिल सकता है। इस पूर्व आफ स्पिनर ने कहा, चौथे और पांचवें दिन मैं बल्ले के पास तीन खिलाड़ी चाहता हूं- एक स्लिप, दो कैचिंग पोजीशन- मैं शार्ट मिड विकेट भी चाहता हूं। इसलिए अलग अलग समय पर आपके पास अलग रणनीति होनी चाहिए।
स्वान ने कहा, मुझे लगता है कि उसे यहां (लार्डस पर) खेलना चाहिए था। उसने विदेशी सरजमीं पर अभी काफी गेंदबाजी नहीं की है जिससे कि उसे परखा जा सके। जब आप भारत में गेंदबाजी के आदी होते हैं तो फिर विदेशी सरजमीं पर गेंदबाजी से जल्दी सामंजस्य बैठाना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि अश्विन भारत के बाहर शानदार गेंदबाजी कर सकता है क्योंकि भारत में उसका रिकार्ड शानदार है और अगर वह वहां ऐसा कर सकता है तो कहीं पर भी कर सकता है। भारत की ओर से 19 टेस्ट में 104 विकेट चटकाने वाले अश्विन ने भारत की ओर से पिछला टेस्ट दिसंबर 2013 में खेला था।
यह पूछने कि क्या अश्विन की मुख्य समस्या अपने आक्रामक स्वभाव को नियंत्रण में रखना है क्योंकि जब उन्हें रन रोकने की भूमिका दी जाती है तो भी वह आक्रामक होकर गंेदबाजी करते हैं, स्वान ने कहा, मुझे लगता है कि आपको पूरे मैच के दौरान लचीलापन दिखाना होता है। इंग्लैंड में मैच के निश्चित हिस्सों में आपको रक्षात्मक होना पड़ता है। चौथे और पांचवें दिन आप चौतरफा आक्रमण की रणनीति के साथ उतर सकते हो।
स्वान ने कहा, शुरुआती दो दिन मैं ज्यादा आक्रमण नहीं करता। मैं विकेट लेने की कोशिश करता हूं लेकिन बिलकुल अलग तरीके से। मैं शार्ट लेग, डीप मिडविकेट और कैचिंग मिडविकेट के साथ गेंदबाजी करता हूं क्योंकि आपको पता है कि बल्लेबाज आपके खिलाफ स्ट्रेट शाट या फ्लिक करने की कोशिश करेगा और आपको कैच मिल सकता है। इस पूर्व आफ स्पिनर ने कहा, चौथे और पांचवें दिन मैं बल्ले के पास तीन खिलाड़ी चाहता हूं- एक स्लिप, दो कैचिंग पोजीशन- मैं शार्ट मिड विकेट भी चाहता हूं। इसलिए अलग अलग समय पर आपके पास अलग रणनीति होनी चाहिए।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com