-->

Breaking News

रोनाल्डो को गर्भ में ही मार देना चाहती थीं उनकी मां

लंदन। पुर्तगाली फुटबॉल टीम के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मां डोलोरेस एवीरो ने अपनी आत्मकथा में खुलासा किया है कि रोनाल्डो जब उनके गर्भ में थे तब उन्होंने गर्भपात कराने की कोशिश की थी। पुर्तगाल में शुक्रवार को रोनाल्डो की मां एवीरो की आत्मकथा 'मेई कोराजेम' (मेरी हिम्मत) का लोकार्पण हुआ। एवीरो ने अपनी किताब में कहा कि चिकित्सकों द्वारा गर्भपात के लिए मना कर देने के बाद वह गर्म बीयर पीकर तब तक दौड़ती रही थीं, जब तक वह बेहोश होकर गिर नहीं गईं।

स्पेन के समाचार पत्र 'ला राजोन' में एवीरो की आत्मकथा को सिलसिलेवार प्रकाशित किया जा रहा है। अखबार के अनुसार, एवीरो ने लिखा, 'मैं गर्भपात कराना चाहती थी, लेकिन चिकित्सक मेरे निर्णय से सहमत नहीं थे।' रोनाल्डो की मां ने बताया कि रोनाल्डो को इस घटना के बारे में पता है। एवीरो ने कहा, 'जब उसे इस बारे में पता चला तो उसने मुझसे कहा कि मां, तुम मुझे गर्भ में ही मार देना चाहती थी, और अब देखो मैं घर का सबसे कमाऊ सदस्य हूं।' बैलों डि ओर पुरस्कार विजेता रोनाल्डो मौजूदा समय में दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में गिने जाते हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com