-->

Breaking News

जडेजा ने एंडरसन पर लगाया नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन
नॉर्टिघम: क्रिकेट में एक बार फिर नस्ली टिप्पणी का मामला सामने आया है। इस बार इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर यह आरोप लगा है। यह आरोप टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने लगाया है। जडेजा ने भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान एंडरसन पर नस्लीय टिप्पणी करने, धक्का देने और अपशब्द कहने का आरोप लगा है। आईसीसी ने एंडरसन पर आरोप तय करते हुए इस पूरे मामले में जुडिशियल कमिश्नर नियुक्त कर दिया है।

जेम्स एंडरसन पर लगे ये आरोप अगर साबित होते हैं तो उन्हें दो या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों के लिए प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है। भारतीय टीम ने जब इस घटना की जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को दी तो वो एंडरसन के पक्ष में जडेजा पर ही आरोप लगाने लगा।

नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज में भारत के तेज गेंदबाज रवींद्र जडेजा और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच कहासुनी हो गई थी। दरअसल पहले टेस्ट मैच की बेजान पिच पर दूसरे दिन के खेल में भारत के रवींद्र जडेजा और जेम्स एंडरसन के बीच कहासुनी हो गई।

भारत के टीम मैनेजर सुनील देव ने आईसीसी से शिकायत की थी कि एंडरसन ने बल्लेबाज रवींद्र जडेजा को गाली देने के साथ ही धक्का दिया था। आईसीसी ने एंडरसन पर लेवल तीन के आरोप तय किए हैं। यदि जांच में एंडरसन दोषी पाए जाते हैं तो उन पर दो मैचों या उससे अधिक का प्रतिबंध लग सकता है। वहीं जेम्स एंडरसन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com