चीनी राष्ट्रपति शिनपिंग और PM मोदी की हुई मुलाकात
फोर्टलेजा (ब्राजील) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की
ब्रिक्स सम्मेलन से पहले चीनी राष्ट्रपति शी शिनफिंग से मुलाकात के बीच एक
महत्वपूर्ण घटनाक्रम में चीन ने आज भारत को एशिया एवं प्रशांत (एपेक)
नेताओं के शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया। यहां ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल
होने दोनों नेता लगभग एक ही समय पहुंचे । इसके तुरंत बाद दोनों ने मुलाकात
की जिसे ‘अच्छी चर्चा और अच्छी मुलाकात’ करार दिया गया है । शिनपिंग ने
कहा है कि जब भारत और चीन दोनों के बीच मुलाकात 40 मिनट के लिए
निर्धारित थी, लेकिन यह 80 मिनट तक चली क्योंकि यह एक ऐसी चर्चा थी जिसके
लिए समय या नियमों की कोई बाधा नहीं थी । चीनी प्रधानमंत्री जी शिनपिंग से
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अच्छी मुलाकात बताई जा रही है। विदेश
मंत्रालय ने इस मुलाकात पर कहा है कि बात भी अच्छी हुई और मुलाकात भी अच्छी
रही। दोनों के बीच संवाद इतना अच्छा हुआ कि चालीस मिनट की बैठक अस्सी मिनट
तक चली।
चीनी राष्ट्रपति जी शिनपिंग ने मोदी को चीन आने का न्यौता दिया जो उन्होंने कबूल कर लिया। पीएम मोदी नवंबर में चीन दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति से हिंदी में बातचीत की। वार्ता में सीमा विवाद से लेकर आर्थिक मसले भी शामिल रहे। बातचीत में कैलाश मानसरोवर यात्रा और सरल बनाने पर सहमति जताई गई।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने बताया कि दोनों नेता बैठक के लिए अच्छी तरह तैयार थे । उन्होंने उल्लेख किया कि शी ने कहा कि ‘जब भारत और चीन मिलते हैंतो दुनिया हमें देखती है ।’ राष्ट्रपति शी ने विशेष तौर पर गुजरात में मुख्यमंत्री के रूप में मोदी के अनुभव और विकास पर उनके फोकस का उल्लेख किया । अकबरूद्दीन ने बताया कि चर्चा द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मामलों के सभी पहलुओं पर केंद्रित रही ।
एपेक शिखर सम्मेलन के लिए अचानक मिला आमंत्रण दोनों नेताओं द्वारा दोनों देशों के लिए ब्रिक्स और अन्य मंचों जैसे अंतरराष्ट्रीय फोरम पर मिलकर काम करने की आवश्यकता पर चर्चा किए जाने के मद्देनजर आया है । आज की बैठक मोदी सरकार द्वारा छह हफ्ते पहले कार्यभार संभालने के बाद से दोनों देशों के बीच चौथी उच्चस्तरीय वार्ता है ।पहले शी के दूत वांग दिल्ली पहुंचे और इसके बाद उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने हाल में चीन का दौरा किया । शी ने सितंबर में प्रस्तावित अपने भारत दौरे पर स्वीकृति जताई और मोदी को चीन आने का न्यौता दिया ।
चीनी राष्ट्रपति जी शिनपिंग ने मोदी को चीन आने का न्यौता दिया जो उन्होंने कबूल कर लिया। पीएम मोदी नवंबर में चीन दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति से हिंदी में बातचीत की। वार्ता में सीमा विवाद से लेकर आर्थिक मसले भी शामिल रहे। बातचीत में कैलाश मानसरोवर यात्रा और सरल बनाने पर सहमति जताई गई।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने बताया कि दोनों नेता बैठक के लिए अच्छी तरह तैयार थे । उन्होंने उल्लेख किया कि शी ने कहा कि ‘जब भारत और चीन मिलते हैंतो दुनिया हमें देखती है ।’ राष्ट्रपति शी ने विशेष तौर पर गुजरात में मुख्यमंत्री के रूप में मोदी के अनुभव और विकास पर उनके फोकस का उल्लेख किया । अकबरूद्दीन ने बताया कि चर्चा द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मामलों के सभी पहलुओं पर केंद्रित रही ।
एपेक शिखर सम्मेलन के लिए अचानक मिला आमंत्रण दोनों नेताओं द्वारा दोनों देशों के लिए ब्रिक्स और अन्य मंचों जैसे अंतरराष्ट्रीय फोरम पर मिलकर काम करने की आवश्यकता पर चर्चा किए जाने के मद्देनजर आया है । आज की बैठक मोदी सरकार द्वारा छह हफ्ते पहले कार्यभार संभालने के बाद से दोनों देशों के बीच चौथी उच्चस्तरीय वार्ता है ।पहले शी के दूत वांग दिल्ली पहुंचे और इसके बाद उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने हाल में चीन का दौरा किया । शी ने सितंबर में प्रस्तावित अपने भारत दौरे पर स्वीकृति जताई और मोदी को चीन आने का न्यौता दिया ।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com