SP प्रमोद वर्मा को ग्वालियर से हटाया
ग्वालियर। वर्ष 2001 बैच
के आईपीएस अधिकारी प्रमोद वर्मा को आखिरकार सरकार ने ग्वालियर से हटा दिया
है। उनकी जगह संतोष सिंह नये एसएसपी होंगे। इस मामले में गुरुवार को सदन
में भी हंगामा हुआ था। प्रमोद वर्मा को पीएचक्यू में पदस्थ किया गया है।
सदन में गूंजा मामला..
2001 बैच के आईपीएस अधिकारी ग्वालियर एसपी प्रमोद वर्मा के मामला गुरुवार को सदन में गूंजा। उधर, ग्वालियर में जन जागृति पब्लिक ट्रस्ट फाउंडेशन ने आईजी को ज्ञापन सौंपकर प्रमोद वर्मा को हटाने की मांग उठाई है। वहीं पीड़िता पत्नी निधि वर्मा के पिता प्रवीण कुमार ने कहा है कि, उन्हें जांच में न्याय मिलने का भरोसा है। बताया जा रहा है कि मामला मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद प्रमोद वर्मा अवकाश पर चले गए हैं।
गुरुवार को विधानसभा में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, सुंदरलाल तिवारी, मुकेश नायक, सुखेंद्र सिंह आदि ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए प्रमोद वर्मा को तत्काल निलंबित करने की मांग उठाई। हालांकि स्पीकर सीतासरन शर्मा ने अखबार में छपी खबरों को आधार बनाकर चर्चा नहीं करने का निर्देश देकर सदस्यों बात को कार्यवाही से निकाल दिया।
यह है पूरा मामला...
ग्वालियर एसपी प्रमोद वर्मा की पत्नी ने डीजीपी को मेल भेजकर शिकायत की है कि उनके पति के भोपाल में पदस्थ एक महिला एएसपी से संबंध हैं। इस कारण पति उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। एसपी वर्मा की पत्नी निधि का कहना है कि उन्होंने पति के साथ सुलह की काफी कोशिशें कीं, लेकिन नाकाम रहीं।
उधर, प्रमोद वर्मा का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी पत्नी ने उनके ही खिलाफ शिकायत की है। इस शिकायत पर डीजीपी नंदन दुबे का कहना है कि मामले की जांच महिला अपराध शाखा को सौंप दी गई है।
खरगोन से हुई थी पहचान
निधि वर्मा ने शिकायत में कहा है कि उनके पति की खरगोन पदस्थापना के दौरान २००९ में पहली बार वह उस महिला अफसर से मिली थीं। तब वह डीएसपी थी। अब वह पदोन्नत होकर एएसपी बन गई है और पीएचक्यू की सीआईडी शाखा में एआईजी हैं।
निधि का कहना है कि, खरगौन में महिला डीएसपी के साथ ज्यादा बात करने पर जब वह आपत्ति करतीं, तो पति वर्मा कहते थे कि वे महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं। इस बात पर उनका पति से अक्सर विवाद होता था। पति का जब सागर ट्रांसफर हुआ तो डीएसपी की भी सागर पदस्थापना हो गई। पति और डीएसपी के संबंधों के कारण उनके पारिवारिक जीवन में कड़वाहट पैदा हो गई।
नई जिंदगी शुरू करने का वादा कर बुलाया था
निधि जून 2012 में अपने 11 वर्षीय बेटे और 9 वर्ष की बेटी के साथ दिल्ली अपने पिता के घर आ गईं। अगस्त 2012 में जब उनके ससुर का ऑपरेशन हुआ तब वर्मा समझा बुझाकर उन्हें अपने साथ वापस ले आए थे। जब कुछ ठीक नहीं हुआ तो 28 अप्रैल 2014 को वह दोबारा पिता के घर दिल्ली आ गईं। वहीं से उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखा है।
28 अप्रैल 2014 से मैं अपने पति से अलग हूं। मैं चाहती हूं कि इस शिकायत पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो।
-निधि वर्मा, एसपी की पत्नी
यह फैमिली मेटर है। पत्नी व बच्चों से मेरे अच्छे रिश्ते हैं। मुझे इस बात पर संशय है कि मेरी पत्नी ने मेरे खिलाफ शिकायत की है।
-प्रमोद वर्मा, एसपी, ग्वालियर
सदन में गूंजा मामला..
2001 बैच के आईपीएस अधिकारी ग्वालियर एसपी प्रमोद वर्मा के मामला गुरुवार को सदन में गूंजा। उधर, ग्वालियर में जन जागृति पब्लिक ट्रस्ट फाउंडेशन ने आईजी को ज्ञापन सौंपकर प्रमोद वर्मा को हटाने की मांग उठाई है। वहीं पीड़िता पत्नी निधि वर्मा के पिता प्रवीण कुमार ने कहा है कि, उन्हें जांच में न्याय मिलने का भरोसा है। बताया जा रहा है कि मामला मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद प्रमोद वर्मा अवकाश पर चले गए हैं।
गुरुवार को विधानसभा में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, सुंदरलाल तिवारी, मुकेश नायक, सुखेंद्र सिंह आदि ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए प्रमोद वर्मा को तत्काल निलंबित करने की मांग उठाई। हालांकि स्पीकर सीतासरन शर्मा ने अखबार में छपी खबरों को आधार बनाकर चर्चा नहीं करने का निर्देश देकर सदस्यों बात को कार्यवाही से निकाल दिया।
यह है पूरा मामला...
ग्वालियर एसपी प्रमोद वर्मा की पत्नी ने डीजीपी को मेल भेजकर शिकायत की है कि उनके पति के भोपाल में पदस्थ एक महिला एएसपी से संबंध हैं। इस कारण पति उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। एसपी वर्मा की पत्नी निधि का कहना है कि उन्होंने पति के साथ सुलह की काफी कोशिशें कीं, लेकिन नाकाम रहीं।
उधर, प्रमोद वर्मा का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी पत्नी ने उनके ही खिलाफ शिकायत की है। इस शिकायत पर डीजीपी नंदन दुबे का कहना है कि मामले की जांच महिला अपराध शाखा को सौंप दी गई है।
खरगोन से हुई थी पहचान
निधि वर्मा ने शिकायत में कहा है कि उनके पति की खरगोन पदस्थापना के दौरान २००९ में पहली बार वह उस महिला अफसर से मिली थीं। तब वह डीएसपी थी। अब वह पदोन्नत होकर एएसपी बन गई है और पीएचक्यू की सीआईडी शाखा में एआईजी हैं।
निधि का कहना है कि, खरगौन में महिला डीएसपी के साथ ज्यादा बात करने पर जब वह आपत्ति करतीं, तो पति वर्मा कहते थे कि वे महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं। इस बात पर उनका पति से अक्सर विवाद होता था। पति का जब सागर ट्रांसफर हुआ तो डीएसपी की भी सागर पदस्थापना हो गई। पति और डीएसपी के संबंधों के कारण उनके पारिवारिक जीवन में कड़वाहट पैदा हो गई।
नई जिंदगी शुरू करने का वादा कर बुलाया था
निधि जून 2012 में अपने 11 वर्षीय बेटे और 9 वर्ष की बेटी के साथ दिल्ली अपने पिता के घर आ गईं। अगस्त 2012 में जब उनके ससुर का ऑपरेशन हुआ तब वर्मा समझा बुझाकर उन्हें अपने साथ वापस ले आए थे। जब कुछ ठीक नहीं हुआ तो 28 अप्रैल 2014 को वह दोबारा पिता के घर दिल्ली आ गईं। वहीं से उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखा है।
28 अप्रैल 2014 से मैं अपने पति से अलग हूं। मैं चाहती हूं कि इस शिकायत पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो।
-निधि वर्मा, एसपी की पत्नी
यह फैमिली मेटर है। पत्नी व बच्चों से मेरे अच्छे रिश्ते हैं। मुझे इस बात पर संशय है कि मेरी पत्नी ने मेरे खिलाफ शिकायत की है।
-प्रमोद वर्मा, एसपी, ग्वालियर

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com