-->

Breaking News

10 साल का बच्चा बन गया हैदराबाद का पुलिस कमिश्‍नर

हैदराबाद : जानलेवा बीमारी से जूझ रहे दस साल के सादिक की दिली ख्वाहिश पूरी हो गई है। हैदराबाद के पुलिस आयुक्त महेंद्र रेड्डी ने सादिक को एक दिन के लिए अपनी कुर्सी पर बैठाया। यही नहीं, पुलिस आयुक्‍त ने कुर्सी पर बैठाने के बाद सलामी भी दी।

गंभीर बिमारी से ग्रस्‍त सादिक की दिली इच्‍छा थी कि वो पुलिस कमिश्नर बने। आखिरकार एक स्‍वयंसेवी संस्‍था 'मेक अ विश फांउडेशन' के प्रयास से उसकी यह इच्‍छा पूरी हो गई।

खाकी वर्दी और टोपी पहनकर बुधवार को सादिक ने हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर की तरह कामकाज देखा। अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे उसी तरह सैल्यूट किया, जैसा कि वो पुलिस आयुक्‍त महेंद्र रेड्डी को रोज करते हैं।

स्‍वयंसेवी संस्‍था ने पहल करते हुए सादिक की इस इच्छा को पूरा कराने में पूरा योगदान दिया। तेलंगाना के करीमनगर जिले का रहने वाला सादिक अपने उन रिश्तेदारों से बेहद प्रभावित है, जो पुलिस विभाग में काम करते हैं। वह पढ़लिख कर पुलिस अफसर बनना चाहता था।

पुलिस कमिश्‍नर बने सादिक से जब पूछा कि वह क्‍या करना चाहता है पुलिस बनकर तो उसने कहा कि मैं बदमाशों को पकड़ना चाहता हूं। वहीं, पुलिस आयुक्‍त महेंद्र रेड्डी ने कहा कि वे सादिक की इच्‍छा पूरी करके काफी खुश है और इस संस्‍था की सराहना करते है जो पीडि़तों की इच्‍छा को पूरा करते हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com