विशाखापट्टनम में आंशिक रूप से बिजली आपूर्ति बहाल
विशाखापट्टनम : विशाखापट्टनम जिले में बिजली आपूर्ति और मोबाइल सेवाओं की आंशिक बहाली हो जाने पर बीते रविवार आए चक्रवात हुदहुद की तबाही से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत मिली है।
आंध्र प्रदेश पूर्वी विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दो लाख से ज्यादा बिजली के कनेक्शन आज बहाल हो सकते हैं। अधिकारी ने कहा कि विशाखापट्टनम और श्रीकाकुलम जिलों में विद्युत आपूर्ति की तैयारी हो चुकी है। हम ट्रांसमिशन टावरों के सही होने का इंतजार कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ से यहां ईआरएस (इमरजेंसी रैस्टोर सिस्टम) लाया गया है। शाम तक इन दोनों जिलों के अधिकांश भागों में बिजली बहाल हो सकती है। कलेक्टर एन युवराज ने आज कहा कि विशाखापत्तनम जिले के 10 प्रतिशत शहरी इलाकों में बिजली की बहाली हो चुकी है।
एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन के संयुक्त उपक्रम इंडस टावर्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बिजली आपूर्ति ईस्ट गोदावरी, विशाखापत्तनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम के सभी रणनीतिक एवं महत्वपूर्ण टावरों को उपलब्ध कराई जा चुकी है। इंडस इन तीनों दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को टावरों और बिजली आपूर्ति जैसी मूल सुविधाएं उपलब्ध करवाती है। इंडस के अधिकारी ने बताया कि ईस्ट गोदावरी को पूरी तरह बहाल किया जा चुका है। श्रीकाकुलम और विजयनगरम में टावरों को बिजली की 80 प्रतिशत आपूर्ति बहाल हो चुकी है। विशाखापट्टनम में कुल 330 टावरों में से 70 प्रतिशत टावरों को बिजली की आपूर्ति बहाल की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अभी टावर डीजल जनरेटर की मदद से पैदा की जा रही बिजली से चल रहे हैं।
विशाखापट्टनम और चक्रवात से प्रभावित अन्य जिलों में राहत कार्यों की निगरानी कर रहे मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि इन जिलों में जरूरी वस्तुएं उचित मूल्य की दुकानों पर मुफ्त में दी जाएंगी। सरकार राज्य के दूसरे जिलों से सब्जियां विशाखापट्टनम में ला रही है ताकि आपूर्ति की कमी न रहे। अधिकारियों ने कहा कि विशाखापट्टनम के निवासियों तक टैंकरों के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है और पाइपलाइनों के जरिए जल आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। विशाखापट्टनम को जाने वाली रेल और बस सेवाएं पहले ही बहाल की जा चुकी हैं। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने एक बयान में कहा था कि कल शाम तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 35 लोगों के मरने की खबर है। नायडू ने पहले इस चक्रवात के कारण होने वाले नुकसान का आकलन लगभग 70 हजार करोड़ रूपए बताया था।
आंध्र प्रदेश पूर्वी विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दो लाख से ज्यादा बिजली के कनेक्शन आज बहाल हो सकते हैं। अधिकारी ने कहा कि विशाखापट्टनम और श्रीकाकुलम जिलों में विद्युत आपूर्ति की तैयारी हो चुकी है। हम ट्रांसमिशन टावरों के सही होने का इंतजार कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ से यहां ईआरएस (इमरजेंसी रैस्टोर सिस्टम) लाया गया है। शाम तक इन दोनों जिलों के अधिकांश भागों में बिजली बहाल हो सकती है। कलेक्टर एन युवराज ने आज कहा कि विशाखापत्तनम जिले के 10 प्रतिशत शहरी इलाकों में बिजली की बहाली हो चुकी है।
एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन के संयुक्त उपक्रम इंडस टावर्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बिजली आपूर्ति ईस्ट गोदावरी, विशाखापत्तनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम के सभी रणनीतिक एवं महत्वपूर्ण टावरों को उपलब्ध कराई जा चुकी है। इंडस इन तीनों दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को टावरों और बिजली आपूर्ति जैसी मूल सुविधाएं उपलब्ध करवाती है। इंडस के अधिकारी ने बताया कि ईस्ट गोदावरी को पूरी तरह बहाल किया जा चुका है। श्रीकाकुलम और विजयनगरम में टावरों को बिजली की 80 प्रतिशत आपूर्ति बहाल हो चुकी है। विशाखापट्टनम में कुल 330 टावरों में से 70 प्रतिशत टावरों को बिजली की आपूर्ति बहाल की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अभी टावर डीजल जनरेटर की मदद से पैदा की जा रही बिजली से चल रहे हैं।
विशाखापट्टनम और चक्रवात से प्रभावित अन्य जिलों में राहत कार्यों की निगरानी कर रहे मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि इन जिलों में जरूरी वस्तुएं उचित मूल्य की दुकानों पर मुफ्त में दी जाएंगी। सरकार राज्य के दूसरे जिलों से सब्जियां विशाखापट्टनम में ला रही है ताकि आपूर्ति की कमी न रहे। अधिकारियों ने कहा कि विशाखापट्टनम के निवासियों तक टैंकरों के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है और पाइपलाइनों के जरिए जल आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। विशाखापट्टनम को जाने वाली रेल और बस सेवाएं पहले ही बहाल की जा चुकी हैं। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने एक बयान में कहा था कि कल शाम तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 35 लोगों के मरने की खबर है। नायडू ने पहले इस चक्रवात के कारण होने वाले नुकसान का आकलन लगभग 70 हजार करोड़ रूपए बताया था।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com