250 मैच खेलने वाले आठवें भारतीय बनें धोनी
धर्मशाला : टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने वनडे मैच में आज 250 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं. धौनी ऐसा करने वाले आठवें भारतीय बन गये हैं. साथ ही धौनी इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के चौथे विकेटकीपर बन गये हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां चौथा एकदिवसीय मैच धौनी का 250वां वनडे है. उन्होंने इससे पहले 249 मैचों में 53.15 की औसत से 8186 रन बनाये जिसमें नौ शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं.
भारत की तरफ से सर्वाधिक वनडे खेलने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर (463 मैच) के नाम पर दर्ज है. उनके बाद राहुल द्रविड (344), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (311), युवराज सिंह (293), अनिल कुंबले (271), वीरेंद्र सहवाग (251) और धौनी : 250 : का नंबर आता है.
धौनी विश्व स्तर पर केवल चौथे विकेटकीपर जिनके नाम पर 250 या इससे अधिक वनडे दर्ज हो गये हैं. श्रीलंका के कुमार संगकारा (336), दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (294) और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (282) के बाद धौनी का नंबर आता है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां चौथा एकदिवसीय मैच धौनी का 250वां वनडे है. उन्होंने इससे पहले 249 मैचों में 53.15 की औसत से 8186 रन बनाये जिसमें नौ शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं.
भारत की तरफ से सर्वाधिक वनडे खेलने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर (463 मैच) के नाम पर दर्ज है. उनके बाद राहुल द्रविड (344), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (311), युवराज सिंह (293), अनिल कुंबले (271), वीरेंद्र सहवाग (251) और धौनी : 250 : का नंबर आता है.
धौनी विश्व स्तर पर केवल चौथे विकेटकीपर जिनके नाम पर 250 या इससे अधिक वनडे दर्ज हो गये हैं. श्रीलंका के कुमार संगकारा (336), दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (294) और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (282) के बाद धौनी का नंबर आता है.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com