-->

Breaking News

अभी भी गुरूर में है सरकार: पायलट

जयपुर: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने 3 उपचुनाव जीते कांग्रेस विधायकों के जनता के आभार प्रकट सम्बोधन में भारतीय जनता पार्टी सरकार पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा सरकार 163 के भारी बहुमत के गुरूर में अभी भी मग्न है जबकि कांग्रेस ने उपचुनाव में भाजपा के बहुमत में 3 सीटें कम कर स्पष्ट कर दिया कि भाजपा ने जनता को बरगलाकर जनादेश हासिल किया है।

उन्होंने कहा कि 10 माह की सरकार में अभी तक लोकहितकारी कदम उठाने की सोच तो दूर मंत्रीमण्डल गठन का भी संवैधानिक दायरा पूरा नहीं कर सकी राजे सरकार। आम आवाम की बेहत्तरी के लिए पूर्व अशोक गहलोत सरकार ने जिन योजनाओं को चलाया था उन योजनाओं की कटौती या बंद करने की मंशा में भाजपा सरकार विकास की हर कड़ी को भूल रही है।

पायलट ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है और जनहित के मुद्दे भाजपा सरकार भूल चुकी है सरकार नाम की चीज नजर नहीं आ रही है प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदत्तर है बड़ी-बड़ी वारदातों ने प्रदेश सरकार की गतिशीलता पर प्रश्न चिन्ह लगाया है।

उन्होंने कहा कि जो सरकार गृहमंत्री नहीं बना सकी उस सरकार के हाथ प्रदेश की सुरक्षा का दायित्व सुरक्षित कैसे रह सकता है यही कारण है कि बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम देकर अपराधियों के गले तक सरकार के हाथ पहुंचने में देरी होती है पायलट ने कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं, की हौंसला अफजाई में कहा कि भाजपा जोश में लोकहितकारी सोच को बिसरा रही है हमे अपने कर्तव्य से विमुख नहीं होना है और जनता के बीच जाकर भाजपा की नाकामियों को सड़क तक लेकर आएं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com