सेंसेक्स में 350 अंकों की गिरावट
मुंबई : वैश्विक स्तर पर वृद्धि को लेकर चिंता के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 350 अंक टूटकर 26,000 से नीचे आ गया। दो माह बाद सेंसेक्स 26,000 अंक से नीचे आया है। इसी तरह कारोबार के अंतिम घंटे में चले व्यापक बिकवाली के दौर के बीच नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 116 अंक के नुकसान से 7,800 अंक से नीचे आ गया।
एशियाई बाजारों में कमजोरी के रूख व यूरोपीय बाजार के भी नीचे खुलने के बीच वैश्विक आर्थिक वृद्धि की चिंता में यहां बाजार धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा। इसके अलावा रुपया भी कमजोर होकर 61.9 प्रति डालर के स्तर पर आ गया। इससे भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। सभी 12 खंडों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 349.99 अंक या 1.33 प्रतिशत के नुकसान से 25,999.34 अंक पर बंद हुआ। यह 13 अगस्त के बाद सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है। हालांकि कमजोर रूख के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स 26,462.08 अंक पर पहुंच गया था। लेकिन यह इस स्तर पर टिक नहीं पाया।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 115.80 अंक या 1.47 प्रतिशत के नुकसान से 7,800 अंक से नीचे यानी 7,748.20 अंक पर आ गया। यह इसका दो माह का निचला स्तर है। कारोबार के दौरान यह 7,729.65 से 7,893.90 अंक के दायरे में रहा। कुल मिलाकर बंबई शेयर बाजार में 2,100 शेयर नुकसान तथा 750 लाभ के साथ बंद हुए।
एशियाई बाजारों में कमजोरी के रूख व यूरोपीय बाजार के भी नीचे खुलने के बीच वैश्विक आर्थिक वृद्धि की चिंता में यहां बाजार धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा। इसके अलावा रुपया भी कमजोर होकर 61.9 प्रति डालर के स्तर पर आ गया। इससे भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। सभी 12 खंडों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 349.99 अंक या 1.33 प्रतिशत के नुकसान से 25,999.34 अंक पर बंद हुआ। यह 13 अगस्त के बाद सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है। हालांकि कमजोर रूख के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स 26,462.08 अंक पर पहुंच गया था। लेकिन यह इस स्तर पर टिक नहीं पाया।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 115.80 अंक या 1.47 प्रतिशत के नुकसान से 7,800 अंक से नीचे यानी 7,748.20 अंक पर आ गया। यह इसका दो माह का निचला स्तर है। कारोबार के दौरान यह 7,729.65 से 7,893.90 अंक के दायरे में रहा। कुल मिलाकर बंबई शेयर बाजार में 2,100 शेयर नुकसान तथा 750 लाभ के साथ बंद हुए।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com