अरविंद सुब्रमण्यन बने मुख्य आर्थिक सलाहकार
नई दिल्ली। सरकार ने प्रमुख अथरशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यन को मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज घोषणा की कि सुब्रमण्यन को मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया है। सुब्रमण्यन ने कहा कि उस सरकार की सेवा करना उनके लिए गौरव और सम्मान की बात है, जिसको सुधार और बदलाव के लिए बहुमत प्राप्त है। उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में स्थिरता के प्रति विश्वास जताया और कहा कि निवेश का माहौल बनाना उनकी प्राथमिकताओं में है।
वाशिंगटन स्थित पीटर्सन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनामिक्स के वरिष्ठ फैलो सुब्रमण्यन रिर्जव बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में काम कर चुके हैं। सुब्रमण्यन की नियुक्ति को जेटली ने करीब दो महीने पहले ही अनुमोदित कर दिया था लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा था। प्रधानमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद आज यह घोषणा की गयी।
बजट की तैयारी में मुख्य आर्थिक सलाहकार की भूमिका अति महत्वपूर्ण होती है। अगले वित्त वर्ष के बजट की तैयारियां शुरू होने वाली है और इससे पहले मुख्य आर्थिक सलाहकार की नियुक्ति होना तय माना जा रहा था। सुब्रमण्यन की नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है।
वाशिंगटन स्थित पीटर्सन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनामिक्स के वरिष्ठ फैलो सुब्रमण्यन रिर्जव बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में काम कर चुके हैं। सुब्रमण्यन की नियुक्ति को जेटली ने करीब दो महीने पहले ही अनुमोदित कर दिया था लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा था। प्रधानमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद आज यह घोषणा की गयी।
बजट की तैयारी में मुख्य आर्थिक सलाहकार की भूमिका अति महत्वपूर्ण होती है। अगले वित्त वर्ष के बजट की तैयारियां शुरू होने वाली है और इससे पहले मुख्य आर्थिक सलाहकार की नियुक्ति होना तय माना जा रहा था। सुब्रमण्यन की नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com