-->

Breaking News

सचिन के नाम एक और उपलब्धि, 'ब्रैडमैन हॉल ऑफ फेम' में शामिल हुए

सिडनी। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई, जब उन्हें ब्रैडमैन हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। ऐतिहासिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान तेंदुलकर इस सम्मान से नवाजा गया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को भी इस सम्मान से सम्मानित किया गया।

ब्रैडमैन फाउंडेशन के वार्षिक भोज में तेंदुलकर की उपस्थिति काफी महत्व रखती है, क्योंकि इस महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने एक बार कहा था कि इस भारतीय की तकनीक उन्हें खुद की याद दिलाती है। ब्रैडमैन के 90वें जन्मदिन पर तेंदुलकर उनसे उनके एडिलेड स्थित आवास पर मिले थे। बाद में ब्रैडमैन ने उन्हें अपनी सर्वकालिक एकादश में शामिल किया था। तेंदुलकर ने 1998 में ब्रैडमैन से मुलाकात को याद करते हुए कहा कि वह और अन्य आमंत्रित खिलाड़ी शेन वार्न इतने अधिक घबराए हुए थे कि यह फैसला नहीं कर पाए कि सर ब्रैडमैन से पहले किसे बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि वार्नी मेरे साथ कार में था और हम चर्चा कर रहे थे कि पहला सवाल कौन करने जा रहा है। मैंने उनसे कहा कि आप ऑस्ट्रेलिया के हो इसलिए आपको शुरुआत करनी चाहिए और वार्न ने कहा कि नहीं आप बल्लेबाज हो इसलिए आप मेरी तुलना में उनके काफी करीब हो सकते हो।

तेंदुलकर ने कहा कि यह बड़ी बात थी कि मैं 16 साल पहले इस महान व्यक्ति से मिला, लेकिन तब मैं उनके मजाकिया पक्ष से भी परिचित हुआ। तेंदुलकर ने कहा कि मैंने उनसे सवाल किया, यदि आप आज की क्रिकेट खेलते तो आपका औसत क्या होता। उन्होंने इस बारे में सोचा और कहा संभवत: 70, मेरी प्रतिक्रिया थी, 70 क्यों, 99 क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि एक 90 साल के व्यक्ति के लिए यह बुरा नहीं है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com