-->

Breaking News

ब्रिगेड ऑफ द गा‌र्ड्स के अवैतनिक कर्नल बने जनरल सुहाग

नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने शनिवार को ब्रिगेड ऑफ द गा‌र्ड्स के अवैतनिक कर्नल की कमान संभाल ली। उन्हें ब्रिगेड का बैनर सौंपने की रस्म रेजिमेंट के कर्नल व दक्षिणी कमान के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अशोक सिंह के साथ सेना प्रशिक्षण कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल संजीव मधोक ने निभाई।

क्या है ब्रिगेड ऑफ द गा‌र्ड्स:

देश जब आजाद हुआ, उस समय अंग्रेजों द्वारा स्थापित व्यवस्था के तहत सेना में खासतौर पर पैदल सेना व बख्तरबंद यूनिट के बीच प्योर क्लास और मिक्सड क्लास के रूप में भेदभाव किया जाता था। यानी पैदल सेना को बख्तरबंद यूनिट के मुकाबले कमतर करके आंका जाता था।

यह भेदभाव कंपनी स्तर तक चलता था। कंपनी से नीचे के सैनिक एक-दूसरे के क्लास में शामिल नहीं हो सकते थे। इस भेदभाव को दूर कर राष्ट्रीय एकता की भावना विकसित करने के लिए भारतीय सेना के तत्कालीन कमांडर इन चीफ जनरल केएम करियप्पा ने ब्रिगेड ऑफ द गा‌र्ड्स नाम से एक नए रेजिमेंट की स्थापना की।

इस रेजिमेंट में सेना के सभी क्लॉस के बड़े अधिकारियों से लेकर जवान स्तर तक सैनिकों को शामिल किया गया। साथ ही, इसको ब्रिटिश सेना की प्रतिष्ठित कोल्डस्ट्रीम गा‌र्ड्स की तर्ज पर विकसित किया गया। उसी आधार पर इससे सेना प्रमुख के जुड़ने की पंरपरा भी शुरू हुई।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com