कालाधन वापस नहीं आया तो आंदोलन
मुंबई। विदेश में जमा काला धन की देश वापसी को लेकर कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अब इस मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वह सुप्रीम कोर्ट में दिए सरकार के इस जवाब से खुश नहीं है कि काला धन जमा करने वालों के नाम सार्वजनिक नहीं किए जा सकते हैं। उससे जुड़ी सारी जानकारी उजागर नहीं की जा सकती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में अन्ना ने इस बारे में अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने चेताया है कि अगर विदेश में जमा काला धन स्वदेश नहीं लाया गया तो इस मुद्दे पर वह आंदोलन शुरू करेंगे।
शनिवार को लिखे पत्र में अन्ना ने पीएम से कहा कि काला धन वापस लाया जाना देश के समक्ष एक अहम मुद्दा है। अगर जरूरत पड़ी तो इस मुद्दे पर आंदोलन शुरू करने से भी मैं पीछे नहीं हटूंगा।
बकौल गांधीवादी नेता, 'मैंने पिछले 35 वर्षो में कई आंदोलन किया, लेकिन उनमें से कोई भी किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं था। हर बार मैंने देश और समाज के लिए आवाज उठाई।
उन्होंने कहा कि आपको (मोदी) तो सत्ता का भारी अनुभव है। लेकिन मैं एक फकीर हूं और मेरे पास पैसा भी नहीं है। परंतु मैं देश के लिए जी और मर सकता हूं। अन्ना के अनुसार लोकपाल मुद्दे पर उन्होंने पीएम को अगस्त में पत्र लिखा, लेकिन अभी तक उसका जवाब नहीं मिला।
शनिवार को लिखे पत्र में अन्ना ने पीएम से कहा कि काला धन वापस लाया जाना देश के समक्ष एक अहम मुद्दा है। अगर जरूरत पड़ी तो इस मुद्दे पर आंदोलन शुरू करने से भी मैं पीछे नहीं हटूंगा।
बकौल गांधीवादी नेता, 'मैंने पिछले 35 वर्षो में कई आंदोलन किया, लेकिन उनमें से कोई भी किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं था। हर बार मैंने देश और समाज के लिए आवाज उठाई।
उन्होंने कहा कि आपको (मोदी) तो सत्ता का भारी अनुभव है। लेकिन मैं एक फकीर हूं और मेरे पास पैसा भी नहीं है। परंतु मैं देश के लिए जी और मर सकता हूं। अन्ना के अनुसार लोकपाल मुद्दे पर उन्होंने पीएम को अगस्त में पत्र लिखा, लेकिन अभी तक उसका जवाब नहीं मिला।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com