इबोला से निपटने को कड़ा रुख अपनाने का वादा
वाशिंगटन : अमेरिका में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े एक और कर्मचारी के इबोला से पीड़ित होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उनका प्रशासन इबोला के प्रकोप से निपटने के लिए ‘और ज्यादा कड़ा’ रूख अपनाएगा।
ओबामा ने न्यूयॉर्क की अपनी यात्रा रद्द कर दी, क्योंकि मीडिया रिपोर्टों में यह बात सामने आई कि इबोला पीड़ित के इलाज के बाद एक और स्वास्थ्यकर्मी वायरस की चपेट में आ गया है। राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अपने शीर्ष अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में देश भर के अस्पतालों और क्लीनिकों में इस वायरस से निपटने के लिए और आक्रामक तरीके से निगरानी तथा देखरेख करने पर चर्चा की गई।
बैठक में उपराष्ट्रपति जो बाइडेन, रक्षा मंत्री चक हेगल, स्वास्थ्य और मानव सेवा मंत्री सिल्विया बरवेल और आतंरिक सुरक्षा मंत्री जेह जॉनसन सहित कई अन्य मौजूद थे। यह रेखांकित करते हुए कि प्रशासन इस बीमारी को बहुत गंभीरता से ले रहा है, ओबामा ने ऐलान किया कि अमेरिका में अगली बार से अगर कोई इबोला से पीड़ित पाया जाता है तो ‘सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रोटेक्शन’ ‘एसडब्ल्यूएटी टीम’ तैनात करेगी। उन्होंने कहा कि हमें सीडीसी से जितनी जल्दी संभव हो सके उतनी जल्दी तेजी से प्रतिक्रिया करने वाली एक टीम चाहिए और यह वास्तव में ‘एसडब्ल्यूएटी टीम’ है। ओबामा ने कहा कि अमेरिका डलास में पहले मरीज को लाए जाने के बाद से ही हर कदम की समीक्षा कर रहा है ताकि यह समझा जा सके कि समस्या कहां से शुरू हो सकती है।
ओबामा ने न्यूयॉर्क की अपनी यात्रा रद्द कर दी, क्योंकि मीडिया रिपोर्टों में यह बात सामने आई कि इबोला पीड़ित के इलाज के बाद एक और स्वास्थ्यकर्मी वायरस की चपेट में आ गया है। राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अपने शीर्ष अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में देश भर के अस्पतालों और क्लीनिकों में इस वायरस से निपटने के लिए और आक्रामक तरीके से निगरानी तथा देखरेख करने पर चर्चा की गई।
बैठक में उपराष्ट्रपति जो बाइडेन, रक्षा मंत्री चक हेगल, स्वास्थ्य और मानव सेवा मंत्री सिल्विया बरवेल और आतंरिक सुरक्षा मंत्री जेह जॉनसन सहित कई अन्य मौजूद थे। यह रेखांकित करते हुए कि प्रशासन इस बीमारी को बहुत गंभीरता से ले रहा है, ओबामा ने ऐलान किया कि अमेरिका में अगली बार से अगर कोई इबोला से पीड़ित पाया जाता है तो ‘सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रोटेक्शन’ ‘एसडब्ल्यूएटी टीम’ तैनात करेगी। उन्होंने कहा कि हमें सीडीसी से जितनी जल्दी संभव हो सके उतनी जल्दी तेजी से प्रतिक्रिया करने वाली एक टीम चाहिए और यह वास्तव में ‘एसडब्ल्यूएटी टीम’ है। ओबामा ने कहा कि अमेरिका डलास में पहले मरीज को लाए जाने के बाद से ही हर कदम की समीक्षा कर रहा है ताकि यह समझा जा सके कि समस्या कहां से शुरू हो सकती है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com