-->

Breaking News

लश्कर के साथ भारत पर हमले की फिराक में अलकायदा!

नई दिल्ली। भारत के कई शहरों में अलकायदा के हमले का खतरा मंडरा रहा है। एनएसजी के डीजी ने ये आशंका जताई है। डीजी के मुताबिक अलकायदा इंडियन मुजाहिद्दीन और लश्कर के साथ गठजोड़ की कोशिश में है। एनएसजी के डीजी जेएन चौधरी ने कहा है कि खतरनाक आतंकवादी संगठन अलकायदा देश में स्थानीय गुटों के साथ मिलकर हमला कर सकता है।

चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि अलकायदा के आतंकवादियों ने आठ-दस साल पहले गोवा, बेंगलूरू और अमृतसर में रेकी की थी इसलिए उनके हमले की आशंका कोई नई नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय सुरक्षाकर्मियों ने एक साथ कई शहरों में आतंकवादी हमले होने की स्थिति में उनका मुकाबला करने की तैयारी कर ली है।

उन्होंने कहा कि अलकायदा कैंप नहीं बना सकता है। इंडियन मुजाहिद्दीन, जैश ए मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा आदि आतंकवादी संगठन आपस में मिलकर एक साथ कई शहरों पर हमला कर सकते है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com