चक्रवात प्रभावित विशाखापट्टनम में जरूरी वस्तुओं की भारी कमी
विशाखापट्टनम : आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुदहुद चक्रवात के गुजर जाने के चार दिन बाद भी जरूरी सेवाएं पूरी तरह बहाल नहीं हो पाई है। शहर के कुछ हिस्सों में अभी भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। शहर के अधिकांश हिस्सों में लोग अभी भी जरूरी वस्तुओं को हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं। हालांकि, जनजीवन धीरे धीरे सामान्य हो रहा है लेकिन सूबे के तटीय जिलों में स्थिति अभी भी खराब है।
कुछ रिपोर्टों के अनुसार, शहर के आसपास के कुछ गांवों में खाद्य सामग्री और पेयजल की किल्लत बनी हुई है। चक्रवात से हुए नुकसान के आकलन में जुटे अधिकारियों के अनुसार, शहर में बिजली आपूर्ति की स्थिति अभी सुधर नहीं पाई है। बिजली के ढांचों को काफी नुकसान पहुंचा है। विशाखापत्तनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम जिलों में करीब आठ हजार मकान और 8300 से अधिक बिजली के खम्भे और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए हैं।
वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि चक्रवात प्रभावित जिलों में उचित मूल्य की सभी सरकारी दुकानों पर आवश्यक वस्तुएं लोगों को मुफ्त मुहैया कराई जाएंगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने विशाखापत्तनम ग्रामीण, विजियानगरम और श्रीकाकुलम जिलों का दौरा किया। आंध्र प्रदेश सरकार की तरफ से कहा गया कि मुख्यमंत्री रात में सड़क किनारे एक बस में सोते हैं और दिन में लगभग 20 घंटे काम कर रहे हैं।
एससीआर की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि विशाखापत्तनम और भुवनेश्वर की ओर दक्षिण मध्य रेलवे की ट्रेन सेवाएं आज सामान्य रूप से संचालित हुई। पूर्वी हिस्सों (भुवनेश्वर, हावड़ा और आगे) की ओर लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें अपने सामान्य रूट (विशाखापत्तनम होकर) पर चलेंगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि हवाई अड्डे पर पुनर्निर्माण कार्य पूरी गति से जारी है। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू राहत अभियान का जायजा लेने के लिए शहर में डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों को चक्रवात प्रभावित लोगों को चावल, दाल, खाद्य तेल और सब्जियां मुफ्त में मुहैया कराने का निर्देश दिया है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि यद्यपि उत्तर तटीय जिलों में स्थिति अभी भी खराब है और जहां तक बिजली आपूर्ति का सवाल है सामान्य स्थिति बहाली के लिए सभी प्रयास किये जा रहे हैं। श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम के अधिकतर हिस्से अंधेरे में डूबे हुए हैं क्योंकि हजारों पेड़ उखड़कर पारेषण लाइनों पर गिर गए हैं जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। नायडू ने कहा कि बिजली जल्द ही कुछ क्षेत्रों में आंशिक तौर पर बहाल होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जहां तक संचार का सवाल का है वह मोबाइल सेवा प्रदाताओं से बात कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि सेवाएं जल्द बहाल हो जाएंगी।
वहीं, नायडू ने कहा कि चक्रवात से वित्तीय नुकसान का सटीक आकलन अभी होना है कि लेकिन शुरुआती अनुमान का संकेत है कि यह 70 हजार करोड़ रुपये से ऊपर जा सकता है।
कुछ रिपोर्टों के अनुसार, शहर के आसपास के कुछ गांवों में खाद्य सामग्री और पेयजल की किल्लत बनी हुई है। चक्रवात से हुए नुकसान के आकलन में जुटे अधिकारियों के अनुसार, शहर में बिजली आपूर्ति की स्थिति अभी सुधर नहीं पाई है। बिजली के ढांचों को काफी नुकसान पहुंचा है। विशाखापत्तनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम जिलों में करीब आठ हजार मकान और 8300 से अधिक बिजली के खम्भे और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए हैं।
वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि चक्रवात प्रभावित जिलों में उचित मूल्य की सभी सरकारी दुकानों पर आवश्यक वस्तुएं लोगों को मुफ्त मुहैया कराई जाएंगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने विशाखापत्तनम ग्रामीण, विजियानगरम और श्रीकाकुलम जिलों का दौरा किया। आंध्र प्रदेश सरकार की तरफ से कहा गया कि मुख्यमंत्री रात में सड़क किनारे एक बस में सोते हैं और दिन में लगभग 20 घंटे काम कर रहे हैं।
एससीआर की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि विशाखापत्तनम और भुवनेश्वर की ओर दक्षिण मध्य रेलवे की ट्रेन सेवाएं आज सामान्य रूप से संचालित हुई। पूर्वी हिस्सों (भुवनेश्वर, हावड़ा और आगे) की ओर लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें अपने सामान्य रूट (विशाखापत्तनम होकर) पर चलेंगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि हवाई अड्डे पर पुनर्निर्माण कार्य पूरी गति से जारी है। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू राहत अभियान का जायजा लेने के लिए शहर में डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों को चक्रवात प्रभावित लोगों को चावल, दाल, खाद्य तेल और सब्जियां मुफ्त में मुहैया कराने का निर्देश दिया है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि यद्यपि उत्तर तटीय जिलों में स्थिति अभी भी खराब है और जहां तक बिजली आपूर्ति का सवाल है सामान्य स्थिति बहाली के लिए सभी प्रयास किये जा रहे हैं। श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम के अधिकतर हिस्से अंधेरे में डूबे हुए हैं क्योंकि हजारों पेड़ उखड़कर पारेषण लाइनों पर गिर गए हैं जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। नायडू ने कहा कि बिजली जल्द ही कुछ क्षेत्रों में आंशिक तौर पर बहाल होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जहां तक संचार का सवाल का है वह मोबाइल सेवा प्रदाताओं से बात कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि सेवाएं जल्द बहाल हो जाएंगी।
वहीं, नायडू ने कहा कि चक्रवात से वित्तीय नुकसान का सटीक आकलन अभी होना है कि लेकिन शुरुआती अनुमान का संकेत है कि यह 70 हजार करोड़ रुपये से ऊपर जा सकता है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com