-->

Breaking News

'स्वच्छ भारत अभियान' से जुड़े अभिनेता सलमान खान

मुंबई : अभिनेता सलमान खान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बन गए हैं। सलमान अपने हाथ में झाड़ू थामा और साफ सफाई को अंजाम दिया। साथ ही, उन्‍होंने लोगों को भी इसमें शामिल होने का न्योता भी दिया है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सलमान के इस मुहिम से जुड़ने के लिए तारीफ की है।

इसके अलावा, सलमान ने टि्वटर पर नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है और स्वच्छ भारत अभियान के लिए बधाई दी है। सलमान ने अपने ट्वीट में लिखा कि वो इस अभियान की शुरुआत मंगलवार को करजत से कर चुके हैं। उन्होंने इसके साथ एक वहां फोटो भी अपलोड की जिसमें सलमान खुद झाड़ू मारते नजर आ रहे हैं। उन्होंने टि्वटर पर अपने कुछ पोस्टों में कुछ और चर्चित हस्तियों को नॉमिनेट किया है। इस सूची में रजनीकांत के साथ साथ आमिर खान, अजीम प्रेमजी, चंदा कोचर, उमर अब्दु्ल्ला, प्रदीप धूत, रजत शर्मा और विनीत जैन का नाम शामिल है।

गौर हो कि नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर लोगों से साल में 100 घंटे सफाई के लिए समर्पित करने की अपील करते हुए इसके तहत बॉलीवुड कलाकार सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और कमल हासन को सार्वजनिक स्थल साफ रखने के लिए आमंत्रित किया था। जिसके बाद सलमान ने ट्वीट कर कहा था कि मैंने और मेरे फाउंडेशन ने स्वच्छ भारत के लिए अपने सम्माननीय प्रधानमंत्री के आमंत्रण को स्वीकार लिया है। सलमान ने यह भी कहा था कि अपने स्वच्छ भारत के लिए मैं सौ प्रतिशत दूंगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com